सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार जिले के लोगों से अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा. वहीं, नगर परिषद सीतामढ़ी, वार्ड नंबर 21 के लोगों ने डीएम को फोन करके बताया कि उनके यहां खाने के लिए कुछ भी नहीं है. इस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां के लोगों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा को फोन कर शीघ्र ही वार्ड नंबर 21 के 35 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने सभी 35 परिवारों को चावल, दाल, आटा, तेल, आलू, प्याज, नमक और साबुन उपलब्ध करवाया.
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं, जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए जिलावासियों से कहा कि किसी तरह की जरुरी वस्तुओं की आवश्यकता होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. आप मेरे मोबाइल नंबर या जिला नियंत्रण कक्ष के 06226-250316 पर फोन कर सकते हैं. शीघ्र ही आवश्यक वस्तु आपके घर भिजवा दी जाएगी.