सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार वांछित लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं, मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अभिलाष कुमार शर्मा ने डुमरा हवाई अड्डा मैदान से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
18 मतदाता जागरुकता रथों को किया रवाना
मौके पर जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अभिलाष कुमारी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला अधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव में जहां वोटों का प्रतिशत कम था, उन क्षेत्रों के मतदाताओं को विशेष कर जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस विधानसभा चुनाव में सत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. जिला अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर 18 जागरुकता रथ को आज रवाना किया गया.
चुनाव आयोग के निर्देशों का किया जाएगा पालन
अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी. मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन घर से निकलते समय मार्क्स लगाना नहीं भूलें.