सीतामढ़ी: जिले में शनिवार को 13 नए कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है बल्कि सजग और सतर्क रहने की जरूरत है.
स्थिति संभालने की कोशिश में लगा प्रशासन
बता दें कि सीतमढ़ी में कोविड-19 के 13 और मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के कुल मामले 28 हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डीएम व पूरा प्रशासनिक महकमा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कमान संभाले हुए है. इसके तहत अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी का भी सख्ती से पालन करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
प्रवासी बन रहे कोरोना के वाहक
राज्य में वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर कोरोना के वाहक बन रहे हैं. इनके आगमन से जिले में लगातार कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. शनिवार को कोरोना के 13 मामलों में सबसे ज्यादा मरीज परिहार प्रखंड के हैं. अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज भी इसी प्रखंड से ही मिले हैं.
मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 28
परिहार प्रखंड बिहार का वुहान बनता जा रहा है. अब सीतामढ़ी जिले में कोरोना के कुल मरीजों किं संख्या बढ़कर 28 हो चुकी है. इसमें से ज्यादातर मरीज प्रवासी हैं. डीएम ने लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है.