ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जिले में विकास कार्य को लेकर DM अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की बैठक

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि स्थानीय कामगारों और मजदूरों से काम लेना है. इसके लिए कार्यस्थल पर मास्क, सैनेटाइजर, हैंडवाश की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिये.डीएम ने कहा कि कोई भी संवेदक अगर दिए गए पास का दुरुपयोग करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी.

DM Abhilasha Kumari Sharma holds meeting
DM Abhilasha Kumari Sharma holds meeting
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:01 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में पीएचईडी, भवन निर्माण सहित कई तकनीकी विभागों के इंजीनियरों और उनके संवेदकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काम शुरू करने, काम से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी.

कार्यस्थल पर सभी को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना जरूरी
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि स्थानीय कामगारों और मजदूरों से काम लेना है. इसके लिए कार्यस्थल पर मास्क, सैनेटाइजर, हैंडवाश की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि ये तय करना जरुरी है कि कार्यस्थल पर कोई थूके नहीं. इसके अलावा कोई भी कर्मी गुटका तंबाकू का सेवन नहीं करेगा. रोगी, कमजोर प्रवृति या सर्दी-खांसी आदि से पीड़ित किसी को भी काम पर नहीं लगाएंगे. कोई भी भूखे पेट काम पर नही आयेगा. कार्यस्थल पर भ्रमण करने वाले सभी कर्मियों, पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा

थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश
प्रत्येक कामगार के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी करने का निर्देश डीएम ने दिया. रोजाना हर कार्यस्थल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को देनी होगी. संबंधित संवेदक को काम के लिए जरुरी आवश्यक सामग्री लाने के लिए वाहन पास कार्य करवाने वाले संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता जारी करेंगे. डीएम ने कहा कि कोई भी संवेदक अगर दिए गए पास का दुरुपयोग करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में पीएचईडी, भवन निर्माण सहित कई तकनीकी विभागों के इंजीनियरों और उनके संवेदकों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काम शुरू करने, काम से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी.

कार्यस्थल पर सभी को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना जरूरी
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि स्थानीय कामगारों और मजदूरों से काम लेना है. इसके लिए कार्यस्थल पर मास्क, सैनेटाइजर, हैंडवाश की सुविधा अनिवार्य रूप से होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि ये तय करना जरुरी है कि कार्यस्थल पर कोई थूके नहीं. इसके अलावा कोई भी कर्मी गुटका तंबाकू का सेवन नहीं करेगा. रोगी, कमजोर प्रवृति या सर्दी-खांसी आदि से पीड़ित किसी को भी काम पर नहीं लगाएंगे. कोई भी भूखे पेट काम पर नही आयेगा. कार्यस्थल पर भ्रमण करने वाले सभी कर्मियों, पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा

थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश
प्रत्येक कामगार के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी करने का निर्देश डीएम ने दिया. रोजाना हर कार्यस्थल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को देनी होगी. संबंधित संवेदक को काम के लिए जरुरी आवश्यक सामग्री लाने के लिए वाहन पास कार्य करवाने वाले संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता जारी करेंगे. डीएम ने कहा कि कोई भी संवेदक अगर दिए गए पास का दुरुपयोग करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.