ETV Bharat / state

Sitamarhi News: निजी क्लीनिक से संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव बरामद, स्टाफ कर्मी और डॉक्टर फरार - विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला

सीतामढ़ी में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वाले पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

विवाहिता का शव बरामद
विवाहिता का शव बरामद
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 2:38 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. परिहार प्रखंड मुख्यालय में मीठा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के बरामदे से संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग निजी क्लिनिक के पास इकट्ठा हो गए.

ये भी पढ़ें- रोहतास: विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

विवाहिता का शव बरामद: मृतका की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी देवेंद्र राय की 27 वर्षीया पत्नी इंद्रेश देवी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक लावारिस बाइक भी बरामद किया है. लाश की हथेली पर एक मोबाइल नंबर लिखा पाया गया है. पुलिस इसे खंगालने में जुटी हुई है. बताया गया है कि मृतका इंद्रेश देवी गर्भवती भी थी. इंद्रेश के पिता परिहार थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी रामवीर राय ने ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2016 में इंद्रेश की शादी देवेंद्र के साथ हुई थी. जिससे उनकी दो लड़कियां है. बताया कि ससुरालवालों द्वारा अक्सर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार को ससुरालवालों ने इंद्रेश के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद इंद्रेश अपने मायके परिहार थाना क्षेत्र के मैसहा गांव आ गई थी. शनिवार शाम को इंद्रेश के ससुर और चचेरा देवर मायके आए और आश्वासन देकर उसे वापस सिरसिया बुलाकर ले गए थे. इसके बाद सोमवार सुबह उसकी लाश मीठा बाजार पर मिली.

"मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से निजी क्लीनिक के डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ क्लीनिक को छोड़कर फरार हैं. पुलिस डॉ और स्वास्थ्य कर्मियों को भी खोजने में जुटी है, ताकि मामले का उद्भेदन किया जा सके."- मोसीर अली, थानाध्यक्ष

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. परिहार प्रखंड मुख्यालय में मीठा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक के बरामदे से संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग निजी क्लिनिक के पास इकट्ठा हो गए.

ये भी पढ़ें- रोहतास: विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

विवाहिता का शव बरामद: मृतका की पहचान बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी देवेंद्र राय की 27 वर्षीया पत्नी इंद्रेश देवी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक लावारिस बाइक भी बरामद किया है. लाश की हथेली पर एक मोबाइल नंबर लिखा पाया गया है. पुलिस इसे खंगालने में जुटी हुई है. बताया गया है कि मृतका इंद्रेश देवी गर्भवती भी थी. इंद्रेश के पिता परिहार थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी रामवीर राय ने ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2016 में इंद्रेश की शादी देवेंद्र के साथ हुई थी. जिससे उनकी दो लड़कियां है. बताया कि ससुरालवालों द्वारा अक्सर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार को ससुरालवालों ने इंद्रेश के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद इंद्रेश अपने मायके परिहार थाना क्षेत्र के मैसहा गांव आ गई थी. शनिवार शाम को इंद्रेश के ससुर और चचेरा देवर मायके आए और आश्वासन देकर उसे वापस सिरसिया बुलाकर ले गए थे. इसके बाद सोमवार सुबह उसकी लाश मीठा बाजार पर मिली.

"मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से निजी क्लीनिक के डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ क्लीनिक को छोड़कर फरार हैं. पुलिस डॉ और स्वास्थ्य कर्मियों को भी खोजने में जुटी है, ताकि मामले का उद्भेदन किया जा सके."- मोसीर अली, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.