सीतामढ़ीः लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. सोमवार को इलाजरत 7 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद सभी को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई. कोरोना से जंग जीते लोगों के चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ झलक रही थी.
ताली बजाकर दी विदाई
कोविड केयर सेंटर से छुट्टी देने से पहले सभी को हेल्थ टिप्स दिए गए. उसके बाद एंबुलेंस से उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया गया. डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों ने ताली बजाकर सभी को विदाई दी. फिलहाल सभी 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे.
फिलहाल 14 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 131 पहुंच गई है. हालांकि इनमें से इलाज के बाद 116 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. फिलहाल 14 एक्टिव केस हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.