शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में गुरुवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. जिले में आई तेज आंधी व बारिश के साथ जगह-जगह ठनका भी गिरा. जब तक बारिश हुई इस दौरान काफी देर तक आसमानी बिजली कड़कती रही. इससे लोगों में दहशत छाया रहा और लोग डर से अपने घरों में कैद हो गए. वहीं, तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत की भी सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें: बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत
भैंस चराने के दौरान गिरा ठनका: व्रजपात की घटना जिले के शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत क्षेमा गांव और सदर प्रखंड के गगरी पंचायत अंतर्गत अकौना गांव में घटी. दरअसल, सदर प्रखंड के गगरी पंचायत अंतर्गत अकौना गांव के खंधा में भैंस चरा रहे 60 वर्षीय गोरे लाल यादव आसमानी बिजली की चपेट में आ गया. ठनका की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
शेखोपुरसराय में चरवाहे की मौत: वहीं, दूसरी घटना शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेमा गांव में घटी. वहां क्षेमा गांव निवासी राजेंद्र सिंह तेज बारिश के बीच गाय चरा रहे थे. गाय चराते हुए ही बहियार में वज्रपात की चपेट में आ गया. सीधे आसमानी बिजली के संपर्क में आने से राजेंद्र सिंह की भी तत्काल मौत हो गई. ठनका की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का वहां जमावड़ा हो गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया.