ETV Bharat / state

शेखपुर में नगर परिषद के भ्रामक प्रचार-प्रसार के कारण मचा हड़कंप - नगर परिषद का भ्रामक प्रचार-प्रसार ताजा समाचार

शेखपुरा जिले में गुरुवार को नगर परिषद की भ्रामक प्रचार प्रसार और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर परिषद ने प्रचार वाहन के माध्यम से तीन दिनों तक सभी दुकीनों को बंद करने की घोषणा कर दिया, जिससे लोगों के बीच दशहत का माहौल उत्पन्न हो गया.

negligence of district administration
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोग हुए परेशान
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:14 AM IST

शेखपुरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अक्सर जिलावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरसअल बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उस मोहल्ले को बांस-बल्ली से घेर दिया था. इसी क्रम में शेखपुरा नगर परिषद ने प्रचार वाहन के माध्यम से शहरवासियों और दुकानदारों को तीन दिनों तक घर में रहने और दुकानों बंद रखने की अपील की. इस खबर से जिलावासियों और दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. इसके साथ ही फल एवं सब्जी दुकानदारों ने औने-पौने मूल्यों पर अपने सामानों को बेचना शुरू कर दिया.
सब्जी और फल दुकानदारों के बीच दहशत
शेखपुरा नगर परिषद की भ्रामक प्रचार के कारण सब्जी और फल दुकानदारों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई. इस बात पर दुकानदारों ने कहा कि बड़े पैमाने पर सब्जी और फल बिक्री के लिए लाई गई थी. यदि तीन दिनों तक दुकानें बंद रहेंगी तो, सब्जी और फल बर्बाद हो जाएंगी और काफी आर्थिक नुकसान भी होगा. वहीं तीन दिनों तक दुकान बंद रहने की सुचना पर देर शाम तक सब्जी और फल दुकानदार औने-पौने मूल्यों पर बिक्री करते नजर आए. दुकानदारों को लगा कि किसी तरह उसकी लागत मूल्य वापस आ जाएं. हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने यह फैसला वापिस ले लिया. इसके साथ ही नगर परिषद के प्रचार वाहन ने सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही दुकानें बंद रखने की अपील की.

negligence of district administration
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोग हुए परेशान
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोगों के बीच पैदा हुआ डरराजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि कोरोना के नाम पर जिला प्रशासन जिलावासियों में बेवजह खौफ पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना महामारी अत्यंत भयानक रूप धारण कर लिया है. इससे अधिकारी, राजनीती दल, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी अछूते नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना की महामारी सामुदायिक स्तर पर फैल रहा था, उस वक्त जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेवजह जनता को परेशान करना बंद कर दें, अन्यथा राजद को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा.

शेखपुरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अक्सर जिलावासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दरसअल बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के 21 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उस मोहल्ले को बांस-बल्ली से घेर दिया था. इसी क्रम में शेखपुरा नगर परिषद ने प्रचार वाहन के माध्यम से शहरवासियों और दुकानदारों को तीन दिनों तक घर में रहने और दुकानों बंद रखने की अपील की. इस खबर से जिलावासियों और दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. इसके साथ ही फल एवं सब्जी दुकानदारों ने औने-पौने मूल्यों पर अपने सामानों को बेचना शुरू कर दिया.
सब्जी और फल दुकानदारों के बीच दहशत
शेखपुरा नगर परिषद की भ्रामक प्रचार के कारण सब्जी और फल दुकानदारों के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई. इस बात पर दुकानदारों ने कहा कि बड़े पैमाने पर सब्जी और फल बिक्री के लिए लाई गई थी. यदि तीन दिनों तक दुकानें बंद रहेंगी तो, सब्जी और फल बर्बाद हो जाएंगी और काफी आर्थिक नुकसान भी होगा. वहीं तीन दिनों तक दुकान बंद रहने की सुचना पर देर शाम तक सब्जी और फल दुकानदार औने-पौने मूल्यों पर बिक्री करते नजर आए. दुकानदारों को लगा कि किसी तरह उसकी लागत मूल्य वापस आ जाएं. हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने यह फैसला वापिस ले लिया. इसके साथ ही नगर परिषद के प्रचार वाहन ने सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही दुकानें बंद रखने की अपील की.

negligence of district administration
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोग हुए परेशान
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोगों के बीच पैदा हुआ डरराजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि कोरोना के नाम पर जिला प्रशासन जिलावासियों में बेवजह खौफ पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना महामारी अत्यंत भयानक रूप धारण कर लिया है. इससे अधिकारी, राजनीती दल, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी अछूते नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना की महामारी सामुदायिक स्तर पर फैल रहा था, उस वक्त जिला प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेवजह जनता को परेशान करना बंद कर दें, अन्यथा राजद को आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.