शेखपुरा: चेवाड़ा के आजाद मैदान में आयोजित शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग सत्र 2019-20 के फाइनल मैच में शनिवार को बरबीघा क्रिकेट क्लब ने बुधौली सीसी को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच मुकाबला का उद्घाटन विधायक विजय सम्राट ने किया.
विधायक विजय सम्राट ने किया उद्घाटन
शनिवार को चेवाड़ा के आजाद मैदान में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक विजय सम्राट ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके पश्चात विधायक ने बारी-बारी सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया. जिसके बाद कबूतर और गुब्बारा उड़ाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. वहीं, एसकेटीपीएल निर्माण कंपनी के एमडी सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार के द्वारा विधायक सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत शाल देकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
इस मौके पर संघ के आजीवन सदस्य गंगा कुमार यादव, मदन लाल, पूर्व सीएस डॉ.मृगेंद्र सिंह, डॉ.पुरुषोत्तम कुमार, राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. स्थानीय लोगों की अपील पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि चेवाड़ा आजाद मैदान को स्टेडियम बनाने की मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे और जल्द से जल्द स्टेडियम बने इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय गोप ने विधायक को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि खेल मैदान में पानी की व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें: जेडीयू विधायक नीरज मंडल का विवादित बयान- 'बैल को कोई क्यों मारेगा?'
साथ ही चेंजिंग रूम और सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. विधायक ने इन सारी सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ी को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.