शेखपुरा: चिराग पासवान के समर्थकों ने बागी सांसदों और पशुपति पारस के खिलाफ लेकर जबर्दस्त गुस्सा है. समर्थकों का सीधा-सीधा आरोप है कि पारस की अगुवाई में सभी पांचों सांसदों ने पार्टी के साथ गद्दारी (Chirag Vs Pashupati) की है. लिहाजा आने वाले वक्त में जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी. अपने गुस्से और विरोध को जाहिर करते हुए गुरुवार को बड़ी संख्या में लोजपा ( LJP Split ) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और बागी पांचों सांसद का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ें : Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस
बारिश के बावजूद कार्यकर्ता करते रहें प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे चिराग पासवान के समर्थकों ने दावा किया कि जिले और प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ हैं. जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि "पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के साथ हैं. पांचों सांसदों ने गद्दारी करते हुए रामविलास पासवान झोपड़ी' में आग लगाने की कोशिश की है. इससे कार्यकर्ता ही नहीं, आम जनता भी काफी दुखी है. आने वाले दिनों में इन बागियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
ये भी पढ़ें : चिराग पासवान का बड़ा फैसला, राजू तिवारी को बनाया LJP का प्रदेश अध्यक्ष
विशेष शाखा ने प्रदर्शन को लेकर किया था अलर्ट जारी
विशेष शाखा विभाग पटना ने शेखपुरा में जिलाध्यक्ष के द्वारा पुतला फूंकने को लेकर डीएम इनायत और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के.शर्मा को हाई अलर्ट भेजा था. जिसमें कहा था कि चन्दन सिंह नवादा संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं और उनके क्षेत्र के बरबीघा प्रखंड शेखपुरा जिला में आते हैं. जिसको लेकर सांसद के समर्थकों एवं चिराग के समर्थकों के बीच झड़प हो सकती है. इसको लेकर दल्लु चौक पर पुलिस की चौकसी दिखी और प्रदर्शन के दौरान पुलिस का एक दस्ता भी उनके साथ-साथ चलता रहा.
क्या है पूरा मामला ?
गौरलतब सोमवार को एलजेपी से बगावत करने वाले पशुपति पारस को सर्वसम्मति से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल का नेता चुना गया. जिसके बाद चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर दी है.
एलजेपी में बगावत के बाद पशुपति कुमार पारस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी पार्टी में 6 सांसद हैं. 5 सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है, ऐसे में नेतृत्व को परिवर्तित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तीनों भाइयों में बहुत बनती थी लेकिन राम विलास के निधन के बाद मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा था कि ऐसा कर के हम पार्टी तोड़ नहीं रहें बल्कि बचा रहे हैं.