ETV Bharat / state

'सनातन धर्म का अपमान करने वालों का बहिष्कार करना चाहिए', विजय सिन्हा का RJD पर हमला - Vijay Sinha in Sheohar

Vijay Kumar Sinha: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आज शिवहर पहुंचे. जहां पिपराही किसान भवन में पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का पलटवार करते कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए. राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. एक सजायाफ्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

शिवहर पहुंचे विजय सिन्हा
शिवहर पहुंचे विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 7:12 AM IST

शिवहर में विजय सिन्हा ने राजद पर कसा तंज

शिवहर: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज शिवहर पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का पलटवार करते कहा की राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. राजद के लोग एक सजायाफ्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हुए हैं. यह बड़ी विडंबना है. बार-बार अवसरवाद की राजनीति करने वाले को बिहार की जनता इस बार बहिष्कार करेगी. सनातन धर्म का अपमान करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए. दल बदल करने वाले को जनता विश्वास नहीं करती है.

विजय सिन्हा पहुंचे शिवहर: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने जिले के पिपराही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम लोगों को प्रधानमंत्री के लाइव बेब कास्टिंग के माध्यम से दिया. जिले में राशन कार्ड मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि 5 किलो का मुफ्त अनाज देने के बजाय साढ़े चार किलो राशन दिया जाता है जो गंभीर विषय है. उन्होंने बताया कि जिले की 21 गांव अभी भी आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं. लगभग हर पंचायत से जुड़ा है. आज भारत संकल्प यात्रा का 50वां दिन है. जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया.

"राजद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. राजद के लोग एक सजायाफ्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हुए हैं. बार-बार अवसरवाद की राजनीति करने वाले को बिहार की जनता इस बार बहिष्कार करेगी. सनातन धर्म के तिरस्कार करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए. दल बदल करने वाले को जनता विश्वास नहीं करती है." -विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

5 करोड़ 50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार जिला प्रशासन एवं राज्य में मामले उठाने को बात कही है. आयुष्मान कार्ड बिहार में 5 करोड़ 50 लाख बनाने का लक्ष्य है, जो कि अब तक बिहार सरकार की उदासीनता के कारण 86 लाख लोगों का ही बना है. इससे वंचित लोगों को जोड़ना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम लोगों तक पहुंच कर केंद्र सरकार की उपलब्धि को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संपर्क में आए हैं.

ये भी पढ़ें:

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं लालू, कुर्सी छिनने के डर से नीतीश कुमार भयभीत', विजय सिन्हा का दावा

शिवहर में विजय सिन्हा ने राजद पर कसा तंज

शिवहर: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज शिवहर पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का पलटवार करते कहा की राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. राजद के लोग एक सजायाफ्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हुए हैं. यह बड़ी विडंबना है. बार-बार अवसरवाद की राजनीति करने वाले को बिहार की जनता इस बार बहिष्कार करेगी. सनातन धर्म का अपमान करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए. दल बदल करने वाले को जनता विश्वास नहीं करती है.

विजय सिन्हा पहुंचे शिवहर: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने जिले के पिपराही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम लोगों को प्रधानमंत्री के लाइव बेब कास्टिंग के माध्यम से दिया. जिले में राशन कार्ड मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि 5 किलो का मुफ्त अनाज देने के बजाय साढ़े चार किलो राशन दिया जाता है जो गंभीर विषय है. उन्होंने बताया कि जिले की 21 गांव अभी भी आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं. लगभग हर पंचायत से जुड़ा है. आज भारत संकल्प यात्रा का 50वां दिन है. जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया.

"राजद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. राजद के लोग एक सजायाफ्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हुए हैं. बार-बार अवसरवाद की राजनीति करने वाले को बिहार की जनता इस बार बहिष्कार करेगी. सनातन धर्म के तिरस्कार करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए. दल बदल करने वाले को जनता विश्वास नहीं करती है." -विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

5 करोड़ 50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार जिला प्रशासन एवं राज्य में मामले उठाने को बात कही है. आयुष्मान कार्ड बिहार में 5 करोड़ 50 लाख बनाने का लक्ष्य है, जो कि अब तक बिहार सरकार की उदासीनता के कारण 86 लाख लोगों का ही बना है. इससे वंचित लोगों को जोड़ना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम लोगों तक पहुंच कर केंद्र सरकार की उपलब्धि को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संपर्क में आए हैं.

ये भी पढ़ें:

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं लालू, कुर्सी छिनने के डर से नीतीश कुमार भयभीत', विजय सिन्हा का दावा

Last Updated : Jan 9, 2024, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.