ETV Bharat / state

शिवहर में खाना बनाने के दौरान लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

शिवहर में सुबह महिलाओं के द्वारा खाना बनाने के क्रम में अगलगी की घटना (fire in sheohar) में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने से चार बकरी और घर में रखे अनाज और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

शिवहर में आग लगने से तीन घर जलकर राख
शिवहर में आग लगने से तीन घर जलकर राख
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:40 AM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में आग लगने की घटना (Shivhar fire incident) सामने आई है. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के बिशूनपुर किशूनदेव वार्ड नंबर एक की है. बाबूलाल महतो के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के तीन घर जलकर राख (house burnt to ashes by fire in Sheohar) हो गए.

ये भी पढ़ें- शिवहर: आग लगने से कई दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक


आग में जले तीन घर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह सुबह घर की महिलाएं चूल्हा में ईख के सूखे पत्ते से खाना बना रही थी. इसी क्रम में आग फैल गई और देखते-देखते विकराल रूप लेने लगी. आग के भयावह होने के कारण बाबूलाल महतो, बाबूलाल महतो के दो पुत्र बृज किशोर महतो और राजू महतो का घर भी जलकर राख हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

आग में लाखों का सामान जलकर राख: शिवहर में लगे भीषण आग में तीन घर के जलने के अलावा लाखों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग की तबाही में चार बकरी, घर में रखे अनाज और अन्य समान भी नष्ट (Property worth lakhs burnt to ashes in sheohar) हो गया. वहीं घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि आग में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

"सुबह में घर की महिला चूल्हा में ईख के सूखे पत्ते से खान बना रही थी. इसी क्रम में आग फैल गया और देखते-देखते विकराल रूप ले लेने से तीन घर जल कर राख हो गया".- सामर्थ्य कुमार, नगर थानाध्यक्ष

"घटना स्थल पर राजस्वकर्मी को भेजा गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा".- अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें- शिवहरः घर में अचानक आग लगने से महिला झुलसी, लाखों की संपत्ति का नुकसान

शिवहर: बिहार के शिवहर में आग लगने की घटना (Shivhar fire incident) सामने आई है. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के बिशूनपुर किशूनदेव वार्ड नंबर एक की है. बाबूलाल महतो के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के तीन घर जलकर राख (house burnt to ashes by fire in Sheohar) हो गए.

ये भी पढ़ें- शिवहर: आग लगने से कई दुकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर खाक


आग में जले तीन घर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह सुबह घर की महिलाएं चूल्हा में ईख के सूखे पत्ते से खाना बना रही थी. इसी क्रम में आग फैल गई और देखते-देखते विकराल रूप लेने लगी. आग के भयावह होने के कारण बाबूलाल महतो, बाबूलाल महतो के दो पुत्र बृज किशोर महतो और राजू महतो का घर भी जलकर राख हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

आग में लाखों का सामान जलकर राख: शिवहर में लगे भीषण आग में तीन घर के जलने के अलावा लाखों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग की तबाही में चार बकरी, घर में रखे अनाज और अन्य समान भी नष्ट (Property worth lakhs burnt to ashes in sheohar) हो गया. वहीं घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि आग में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

"सुबह में घर की महिला चूल्हा में ईख के सूखे पत्ते से खान बना रही थी. इसी क्रम में आग फैल गया और देखते-देखते विकराल रूप ले लेने से तीन घर जल कर राख हो गया".- सामर्थ्य कुमार, नगर थानाध्यक्ष

"घटना स्थल पर राजस्वकर्मी को भेजा गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा".- अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें- शिवहरः घर में अचानक आग लगने से महिला झुलसी, लाखों की संपत्ति का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.