शिवहरः चोरों ने पुरनहिया थाना क्षेत्र (Puranhiya Police Station) में आंतक मचा रखा है. हर सप्ताह किसी न किसी के घर और दुकान को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. एक बार फिर देर रात अशोगी बाजार स्थित आर्यन पान दुकान से लाखों रुपये मूल्य की सामग्री चोरी (Stolen From Paan Shop In Sheohar) कर ली गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः मुंगेर में पिस्तौल की नोक पर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
बताया जाता है कि सुबह जब लोगों ने दुकान का गेट टूटा देखा, तो इसकी सूचना संचालक को दी. दुकान संचालक अशोगी निवासी मनोहर कुमार जब अपनी दूकान पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख दंग रह गए. सीसीटीवी कैमरा से चोरी की घटना सुबह चार बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से एक चोर की पहचान कर ली गयी है. जिसे उजागर नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों के गिरोह ने आर्यन पान पैलेस एंड ग्राहक सेवा केन्द्र पर लगे टीन के चदरे को उखाड़ कर मेन गेट में लगे पल्ला को उखाड़ दिया. फिर अंदर प्रवेश कर गया. ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ने बताया कि करीब 75 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल सेट और करीब 15 हजार नकदी भी काउंटर से चोरी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मांगने गए थे स्थायी नौकरी..मिलीं लाठियां, पटना में वार्ड सचिवों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. पुलिस ने दुकानदारों और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में संलिप्त चोरों को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर लोगों की शिकायत है कि करीब बीस रोज पहले ही 7 दिसम्बर को ज्वेलरी दुकान से भी लाखों रुपये मूल्य की चोरी की गई थी, लेकिन उसका परिणाम कुछ नहीं निकला.
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को जल्द पकड़ लेगी. कई चोरी कांड का उद्भेदन भी हुआ है. जल्द ही चोरी की घटनाओं पर विराम लगेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP