ETV Bharat / state

शिवहर: SDO ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 7:58 PM IST

शिवहर में एसडीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने में हम सभी को सार्थक प्रयास करना चाहिए.

sheohar
राष्ट्रीय पोषण मिशन की बैठक

शिवहर: राष्ट्रीय पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए सोमवार को एसडीओ मो.इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों के साथ प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई विषय पर चर्चा हुई.

कार्य की ली जानकारी
बैठक में एसडीओ ने पोषण माह के तहत प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ, सीडीपीओ और अन्य विभागों की ओर से अब तक किये गये प्रयास और कार्य की जानकारी ली. एसडीओ ने बैठक में शामिल सभी को निर्देश दिया कि सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी आपस में ताल-मेल कर इस राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनायें.

कुपोषण से मानसिक बीमारी
एसडीओ ने कहा कि कुपोषण से बच्चे अल्पवजन, नाटापन और मानसिक बीमारी के शिकार हो जाते हैं. जिस कारण बच्चों का सम्पूर्ण जीवन खराब हो जाता है. जो समाज, राज्य और देश के लिए शुभ संकेत नहीं होता. कुपोषित बच्चे से परिवार के लोग भी सही व्यवहार नहीं कर पाते हैं.

एसडीओ ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने में हम सभी को सार्थक प्रयास करना चाहिए. खासकर आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए.

कई अधिकारी रहे मौजूद
ये सभी घर-घर जाकर माताओं को बच्चे के पूरक आहार की जानकारी देकर बच्चों को कुपोषित होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. तभी पोषण माह अभियान सफल होगा. मौके पर सीडीपीओ कुमारी स्वेता, महिलापर्यवेक्षिक अर्चना रूबी, संगीत कुमारी और ममता कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

शिवहर: राष्ट्रीय पोषण मिशन को सफल बनाने के लिए सोमवार को एसडीओ मो.इश्तियाक अली अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों के साथ प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई विषय पर चर्चा हुई.

कार्य की ली जानकारी
बैठक में एसडीओ ने पोषण माह के तहत प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ, सीडीपीओ और अन्य विभागों की ओर से अब तक किये गये प्रयास और कार्य की जानकारी ली. एसडीओ ने बैठक में शामिल सभी को निर्देश दिया कि सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी आपस में ताल-मेल कर इस राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनायें.

कुपोषण से मानसिक बीमारी
एसडीओ ने कहा कि कुपोषण से बच्चे अल्पवजन, नाटापन और मानसिक बीमारी के शिकार हो जाते हैं. जिस कारण बच्चों का सम्पूर्ण जीवन खराब हो जाता है. जो समाज, राज्य और देश के लिए शुभ संकेत नहीं होता. कुपोषित बच्चे से परिवार के लोग भी सही व्यवहार नहीं कर पाते हैं.

एसडीओ ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने में हम सभी को सार्थक प्रयास करना चाहिए. खासकर आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए.

कई अधिकारी रहे मौजूद
ये सभी घर-घर जाकर माताओं को बच्चे के पूरक आहार की जानकारी देकर बच्चों को कुपोषित होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. तभी पोषण माह अभियान सफल होगा. मौके पर सीडीपीओ कुमारी स्वेता, महिलापर्यवेक्षिक अर्चना रूबी, संगीत कुमारी और ममता कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.