शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में व्यवासियक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत करने को लेकर संगठन का विस्तार किया गया.
चुनाव के लिए पार्टी तैयार
अध्यक्ष ने जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पद पर सोनू कुमार झा और पिपराही प्रखंड व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष पद पर अनिकेत कुमार को मनोनीत किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अब चुनाव के लिए तैयार है.
नीति और कार्यक्रम की जानकारी
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और सदस्य का दायित्व और कर्तव्य है कि अपने सभी व्यवसायियों को पार्टी की नीति और कार्यक्रम की जानकारी उनके घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक जा कर दें. तभी पार्टी को विधानसभा चुनाव में सफलता मिलेगी.
बेरोजगार हुए शिक्षक
जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मजदूरों और शिक्षित बेरोजगारों को सड़क पर ला दिया है. व्यवसायियों का व्यापार समाप्त कर दिया है. इसकी जानकारी बूथ स्तर पर दें. सही जानकारी से ही सत्ता परिवर्तन होता है.