ETV Bharat / state

शिवहर में 19,860 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद - शिवहर में धान की उपज

शिवहर में सरकार की ओर निर्धारित तिथि के समय-सीमा के अंदर निर्धारित दर पर पैक्स अध्यक्षों 19860 मीट्रिक टन धान की खरीदगी हुई है. सहकारिता अधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न पैक्स में 2559 किसानों ने अपना धान पैक्स में देकर धान का मूल्य प्राप्त किया.

सहकारिता अधिकारी
सहकारिता अधिकारी
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:01 PM IST

शिवहर: जिले में सरकार की ओर से निर्धारित तिथि के समय-सीमा के अंदर निर्धारित दर पर पैक्स अध्यक्षों की ओर से 21 फरवरी तक 19860 मीट्रिक टन धान की खरीदगी हुई है. अपर अनुमंडल अधिकारी सह सहकारिता अधिकारी विनीत कुमार ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक संजय सरावगी ने की स्कूल में मैथिली पढ़ाने की मांग, कहा- मिथिलाक्षर का हो संरक्षण

'जिले के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया गया है. वहीं, जिले के विभिन्न पैक्स में 2559 किसानों ने अपना धान पैक्स में देकर धान का मूल्य प्राप्त किया. किसी भी किसान ने पैसा नहीं मिलने की शिकायत नहीं की है.'- विनीत कुमार, अपर अनुमंडल अधिकारी

धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य
बता दें कि राज्य में धान अधिप्राप्ति का समय समाप्त हो चुका है. 21 फरवरी तक ही राज्य सरकार ने किसानों से पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा था. इस बार 35 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई है. लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन का था. खाद्य उपभोक्ता और संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में धान अधिप्राप्ति रिकॉर्ड कायम की है. इस बार लक्ष्य का तकरीबन 90 फीसदी पूरा किया गया है. इसके पूर्व 2014-15 में सबसे अधिक 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की मांग- कृषि मंत्री को बर्खास्त करें CM, अमरेंद्र ने कहा- उनकी समझदारी को नहीं दे सकता चुनौती

लक्ष्य से अधिक धान की अधिप्राप्ति
राज्य में पैक्स के माध्यम से किसानों को 18930 रुपये मीट्रिक टन के दर से धान की भुगतान की जाती है. इस बार कुल 6739.46 करोड़ की धान अधिप्राप्ति हुई है. जिनमें से 5666.52 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है. राज्य में कई जिले ने तो लक्ष्य से अधिक धान की अधिप्राप्ति की है.

शिवहर: जिले में सरकार की ओर से निर्धारित तिथि के समय-सीमा के अंदर निर्धारित दर पर पैक्स अध्यक्षों की ओर से 21 फरवरी तक 19860 मीट्रिक टन धान की खरीदगी हुई है. अपर अनुमंडल अधिकारी सह सहकारिता अधिकारी विनीत कुमार ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक संजय सरावगी ने की स्कूल में मैथिली पढ़ाने की मांग, कहा- मिथिलाक्षर का हो संरक्षण

'जिले के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया गया है. वहीं, जिले के विभिन्न पैक्स में 2559 किसानों ने अपना धान पैक्स में देकर धान का मूल्य प्राप्त किया. किसी भी किसान ने पैसा नहीं मिलने की शिकायत नहीं की है.'- विनीत कुमार, अपर अनुमंडल अधिकारी

धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य
बता दें कि राज्य में धान अधिप्राप्ति का समय समाप्त हो चुका है. 21 फरवरी तक ही राज्य सरकार ने किसानों से पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा था. इस बार 35 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई है. लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन का था. खाद्य उपभोक्ता और संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में धान अधिप्राप्ति रिकॉर्ड कायम की है. इस बार लक्ष्य का तकरीबन 90 फीसदी पूरा किया गया है. इसके पूर्व 2014-15 में सबसे अधिक 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की मांग- कृषि मंत्री को बर्खास्त करें CM, अमरेंद्र ने कहा- उनकी समझदारी को नहीं दे सकता चुनौती

लक्ष्य से अधिक धान की अधिप्राप्ति
राज्य में पैक्स के माध्यम से किसानों को 18930 रुपये मीट्रिक टन के दर से धान की भुगतान की जाती है. इस बार कुल 6739.46 करोड़ की धान अधिप्राप्ति हुई है. जिनमें से 5666.52 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है. राज्य में कई जिले ने तो लक्ष्य से अधिक धान की अधिप्राप्ति की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.