छपरा: जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत सखनौली गांव में करंट लगने से एक युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़े:बक्सर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़नेवालों पर होगी सख्त करवाई : डीएम
विद्युत के तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप कुछ कार्य कर रहा था. इसी दौरान विद्युत के तार के संपर्क में आ गया. जिससे वह झुलस कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़े:शिवहर: जिला मुख्यालय में सामुदायिक किचेन का हुआ शुभारंभ
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश
इसा घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही की जाती है. जिसके कारण आए दिन करंट लगने से लोगों की मौत हो रही है और विद्युत विभाग अनजान बना हुआ है. कहीं भी करंट को रोकने के लिए सेफगार्ड नहीं लगाया गया है. जिससे कि डायरेक्ट करंट प्रवाहित होता रहता है और कोई घटना दुर्घटना होने के बाद भी लाइन ट्रिप नहीं होती है. जिसके चलते आदमियों के भी करंट लगने की संभावना रहती है. वहीं कहीं भी गार्ड वायर नहीं लगाया गया है ताकि करंट से बचा जा सके.