छपरा (सारण): छपरा में एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई है. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूपगंज मोहल्ला की है. बताया जाता है कि युवक बाहर से आया था. घर पहुंचने के बाद उसने तबीयत खराब होने की बात बतायी और आराम करने चला गया. उसके बाद उसे उल्टी होने लगी. स्थिति बिगड़ने पर परिवार वालों ने उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Saran News: संपत्ति के लिए बड़ा भाई बना कसाई, छोटे भाई की गला घोंटकर की हत्या, दो साल पहले मां को भी मार डाला था
क्या है मामलाः मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रूपगंज मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश के 27 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गयी. जिसके बाद परिवार वाले दहाड़मार कर रोने लगे. परिजन आरोप लगा रहे थे कि किसी ने उसे जहर खिला दिया था. परिवार वालों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जहर खिलाए जाने की आशंका जतायी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस-किस से मुलाकात करने के बाद युवक घर आया था.
पुलिस कर रही जांच: छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद वहां मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेज दिया. इस मामले में परिजनों के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस को दिये गए बयान में बताया गया है कि वह घर से कहीं बाहर गया था. रास्ते में किसी ने उसे जहर खिला दिया. घर आने के बाद वह सो गया. थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.