ETV Bharat / state

सारण: जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत, DM ने कहा- गिरता भूजल चिंतनीय विषय - ग्लोबल वार्मिंग

ग्लोबल वार्मिंग को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जल जीवन हरियाली योजना के तहत पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित कर और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पानी बचाने और प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

water life greenary
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:33 AM IST

सारण: जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में मगंलवार को छपरा के एकता भवन में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया.

water life greenary
कार्यक्रम का उद्घाटन करते DM

प्रचुर मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण आज भूजल स्तर में काफी गिरावट आई है. यह एक चिंतनीय विषय और प्रश्न है. इसको लेकर अब केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी भूजल स्तर को मेनटेन करने के लिए बराबर जागरुकता अभियान चला रही है.

भूजल को संरक्षित करने का प्रयास
छपरा में आयोजित इस कार्यशाला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस गति से धरती का जलस्तर नीचे जा रहा है, आने वाला समय हमें चेतावनी दे रहा है. भूगर्म में बसे जल के इस तीव्र दोहन को रोकने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.

water life greenary
कार्यक्रम में उपस्थित DM व अन्य अधिकारी

तालाब पर अतिक्रमण किया तो होगी कार्रवाई
गार्मीण क्षेत्रों की बात करते हुए कहा कि जहां भी पुराने कुएं, तालाब, आहर और पाइन हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा. कई जगहों पर अतिक्रमण कर के भर दिए तालाबों को भी विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. वर्तमान स्थिति में इन सार्वजनिक तालाबों, कुओं, आहर, पाइन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

water life greenary
काफी संख्या में मौजूद रहे महिला व पुरूष

विलुप्त हो चुके कुओं की खोज
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लगभग 75 प्रतिशत विलुप्त हो चुके कुओं और तलाबों को चिन्हित कर खोज लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी के बीच इस वर्ष जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ी उससे सभी तरह का जल स्तर नीचे चला गया. इस कारण जिले के कई प्रखंडों में स्थिति काफी खराब हो गई. मजबूरन वाटर टैंकरों से जलापूर्ति करनी पड़ी.

DM ने की जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम की शुरुआत

रेन वाटर हार्वेस्टिंग की शुरुआत
डीएम ने आगे कहा कि जिले के सभी प्रखंडों की सभी जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग यानी जल संचय करने के लिए सोख्ता टैंक बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बिजली की बचत के उपायों पर भी चर्चा की. वहीं, इस कार्यक्रम मे जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
वहीं, आगामी 2 अक्टूबर से विधिवत रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत छपरा के शिल्पी पोखरा का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा.

सारण: जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में मगंलवार को छपरा के एकता भवन में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया.

water life greenary
कार्यक्रम का उद्घाटन करते DM

प्रचुर मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण आज भूजल स्तर में काफी गिरावट आई है. यह एक चिंतनीय विषय और प्रश्न है. इसको लेकर अब केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी भूजल स्तर को मेनटेन करने के लिए बराबर जागरुकता अभियान चला रही है.

भूजल को संरक्षित करने का प्रयास
छपरा में आयोजित इस कार्यशाला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस गति से धरती का जलस्तर नीचे जा रहा है, आने वाला समय हमें चेतावनी दे रहा है. भूगर्म में बसे जल के इस तीव्र दोहन को रोकने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.

water life greenary
कार्यक्रम में उपस्थित DM व अन्य अधिकारी

तालाब पर अतिक्रमण किया तो होगी कार्रवाई
गार्मीण क्षेत्रों की बात करते हुए कहा कि जहां भी पुराने कुएं, तालाब, आहर और पाइन हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा. कई जगहों पर अतिक्रमण कर के भर दिए तालाबों को भी विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. वर्तमान स्थिति में इन सार्वजनिक तालाबों, कुओं, आहर, पाइन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

water life greenary
काफी संख्या में मौजूद रहे महिला व पुरूष

विलुप्त हो चुके कुओं की खोज
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लगभग 75 प्रतिशत विलुप्त हो चुके कुओं और तलाबों को चिन्हित कर खोज लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी के बीच इस वर्ष जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ी उससे सभी तरह का जल स्तर नीचे चला गया. इस कारण जिले के कई प्रखंडों में स्थिति काफी खराब हो गई. मजबूरन वाटर टैंकरों से जलापूर्ति करनी पड़ी.

DM ने की जल जीवन हरियाली योजना कार्यक्रम की शुरुआत

रेन वाटर हार्वेस्टिंग की शुरुआत
डीएम ने आगे कहा कि जिले के सभी प्रखंडों की सभी जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग यानी जल संचय करने के लिए सोख्ता टैंक बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बिजली की बचत के उपायों पर भी चर्चा की. वहीं, इस कार्यक्रम मे जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
वहीं, आगामी 2 अक्टूबर से विधिवत रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत छपरा के शिल्पी पोखरा का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Intro:जल जीवन हरियाली।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।प्रचुर मात्रा में बारिश नही होने से आज भूजल स्तर मे काफ़ी गिरावट आयी है।यह एक चिन्तनीय प्रशन है।इसको लेकर अब केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार भी भूजल स्तर को मेनटेन करने के लिये बराबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी मे आज छ्परा के एकता भवन मे जन जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।जिसका औपचारिक उद्घाटन छ्परा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


Body:छ्परा मे आयोजित इस कार्यशाला मे छ्परा के जिलाधिकारी ने ससम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिस तेजी से हमारा जल स्तर नीचे जा रहा हैं ।यह एक चिन्तनीय विषय है।भूजल के इस दोहन को रोकने के लिये हम लगातार कार्य कर रहे हैं ।गार्मीण क्षेत्रों मे आज जहा जहा पुराने कुए और तालाब ,आहर और पाइन है।उन सबको पुनर्जीवित करने के लिये हम सभी कार्य कर रहे है।और कई जगहों पर इनका अतिक्रमण कर के भर दिया गया है।उसको हम फिर से पुनर्जीवित करने के लिये विशेष अभियान चला रहे है।और वर्तमानस्थिति मे इन सवाजर्निक तालाबो,और कुओ,आहर, पाइन पर अतिक्रमण करने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कारवाई की जायेगी ।चाहे इसके लिये पुलिस बल का प्रयोग करना पडेंगा तो वह भी किया जायेगा।


Conclusion: जिलाधिकारी ने बताया की जिले के लगभग 75प्रतिशत विलुप्त हो चुके कुआ और तलाबो को चिन्हित कर खोजने का काम पुरा कर लिया गया है।उन्होने कहा की जल के लिये इन प्राकृतिक संसाधनों की कमी के बीच इस वर्ष जो भीषण गर्मी पड़ी ।और सभी तरह का जल स्तर काफ़ी नीचे चला गया।जिस कारण जिले के कई प्रखंड मे स्थिति काफ़ी खराब हो गयी ।और वाटर टैंकरों से जलापुर्ति करनी पड़ीं । जिलाधिकारी ने आगे कहा की जिले के सभी प्रखण्डों मे और सभी जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग यानि जल को संचय करने के लिये सोख्ता टैंक बनाने, और बिजली के बचत करने के उपाय पर चर्चा की।वही इस कार्यक्रम मे जिले के सभी प्रखंड के वीडियो और सीओ समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।वही आगामी 2अक्तूबर से विधिवत् रुप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी योजनाओं का शुभारम्भ करेगें।वही जिलाधिकारी ने बताया की इस कार्यक्रम के अन्तर्गत छ्परा के शिल्पी पोखरा का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा। बाईट सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी छ्परा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.