ETV Bharat / state

सोनपुर आरटीपीएस काउंटर पर 'घूस' के बिना नहीं होता है काम, ग्रामीणों ने सीओ से की लिखित शिकायत - ग्रामीणों ने सीओ से की लिखित शिकायत

सोनपुर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर अवैध वसूली (Illegal Cash Collection at RTPS Counter of Sonpur Circle Office) को लेकर छात्रों ने सीओ से लिखित शिकायत की. इस दौरान अंचल कार्यालय में पदाधिकारियों और उप प्रमुख के सामने छात्रों ने कर्मचारियों पर सीधे कई गंभीर आरोप भी लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

RTPS Counter Sonpur
RTPS Counter Sonpur
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:24 AM IST

छपराः सोनपुर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर पैसे की अवैध वसूली के खिलाफ आम लोगों और छात्रों ने पदाधिकारियों से लिखित शिकायत (Villagers Complaint Corruption On Sonepur Anchal RTPS Counter) की है. ग्रामीणों ने काउंटर पर दलालों के माध्यम से वसूली करने और पैसा नहीं देने वाले लोगों को समय पर काउंटर से प्रमाण पत्र नहीं देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-रोहतास: RTPS काउंटर पर इंटरनेट की सुविधा बेहतर नहीं, लाइन में घंटों खड़े रहते हैं लोग

छात्र और ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में इस बारे में लिखित शिकायत कर आय, जाति, आवासीय, राशनकार्ड आदि प्रमाण बनाने में वसूली और परेशानी की शिकायत की है. शिकायत में पैसा नहीं देने वालों को समय पर दस्तावेज नहीं देने सहित कई अन्य आरोप भी लगाये गये हैं. इस को लेकर छात्रों ने सोनपुर उपप्रमुख रंजीत राय से भी मामले की शिकायत की.

शिकायत के बाद उपप्रमुख ने सोनपुर अंचल के राजस्व अधिकारी को छात्रों के शिकायत के बारे में जानकारी दी. इस दौरान छात्रों ने कई वीडियो भी दिखाया. इस दौरान छात्रों और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक नोकझोक होती रही.छात्रों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर महीनों दौड़ते-दौड़ते थक जाते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता है और उन्हें यह कह कर घर लौटा देते हैं कि सर्वर डाउन है, सिस्टम काम नहीं कर रहा है.

उपप्रमुख रंजीत राय ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. राजस्व अधिकारी और उप प्रमुख ने 1 सप्ताह के अंदर आम लोगों और छात्रों के समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों को भी चेतावनी दी गयी कि आगे इस तरह की कोई शिकायच मिलती है तो वरीय अधिकारियों को भी इस बारे में शिकायत की जायेगी. वहीं मामले में पूछे जाने पर सोनपुर अंचल के राजस्व अधिकारी ने कहा ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत मिली है. इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राशन कार्ड बनवाने के लिए खिड़की पर लदे लोग, न मुंह पर मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपराः सोनपुर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर पैसे की अवैध वसूली के खिलाफ आम लोगों और छात्रों ने पदाधिकारियों से लिखित शिकायत (Villagers Complaint Corruption On Sonepur Anchal RTPS Counter) की है. ग्रामीणों ने काउंटर पर दलालों के माध्यम से वसूली करने और पैसा नहीं देने वाले लोगों को समय पर काउंटर से प्रमाण पत्र नहीं देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-रोहतास: RTPS काउंटर पर इंटरनेट की सुविधा बेहतर नहीं, लाइन में घंटों खड़े रहते हैं लोग

छात्र और ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में इस बारे में लिखित शिकायत कर आय, जाति, आवासीय, राशनकार्ड आदि प्रमाण बनाने में वसूली और परेशानी की शिकायत की है. शिकायत में पैसा नहीं देने वालों को समय पर दस्तावेज नहीं देने सहित कई अन्य आरोप भी लगाये गये हैं. इस को लेकर छात्रों ने सोनपुर उपप्रमुख रंजीत राय से भी मामले की शिकायत की.

शिकायत के बाद उपप्रमुख ने सोनपुर अंचल के राजस्व अधिकारी को छात्रों के शिकायत के बारे में जानकारी दी. इस दौरान छात्रों ने कई वीडियो भी दिखाया. इस दौरान छात्रों और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक नोकझोक होती रही.छात्रों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर महीनों दौड़ते-दौड़ते थक जाते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता है और उन्हें यह कह कर घर लौटा देते हैं कि सर्वर डाउन है, सिस्टम काम नहीं कर रहा है.

उपप्रमुख रंजीत राय ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. राजस्व अधिकारी और उप प्रमुख ने 1 सप्ताह के अंदर आम लोगों और छात्रों के समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों को भी चेतावनी दी गयी कि आगे इस तरह की कोई शिकायच मिलती है तो वरीय अधिकारियों को भी इस बारे में शिकायत की जायेगी. वहीं मामले में पूछे जाने पर सोनपुर अंचल के राजस्व अधिकारी ने कहा ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत मिली है. इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राशन कार्ड बनवाने के लिए खिड़की पर लदे लोग, न मुंह पर मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.