सारण: परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा बांध गांव निवासी 23 वर्षीय शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि अपराधियों ने शिक्षिका के सिर में गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक शिक्षिका की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी.
ट्यूशन पढ़ाने जाने के क्रम में हत्या
घटना में मृतक शिक्षिका की पहचान बनकेरवा बांध गांव निवासी विनोद राय की पुत्री प्रमिला कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह अहले सुबह करीब 5 बजे बनकेरवा गवार गांव में ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी. बनकेरवा परसौना पथ पर स्थित चिमनी के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सिर में चार और पैर में एक गोली मार कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- छपरा में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, लापरवाहों से वसूला गया जुर्माना
परिजनों को दी गई सांत्वना
घटना की खबर पर स्थानीय जीप प्रतिनिधि कमलेश राय, परसौना मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह, विनोद राय आदि पहुंचकर परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश किया. लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. इसके साथ ही परिजन घटनास्थल पर डीआईजी और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. आक्रोशीत ग्रामीणों की मांग पर थानाध्यक्ष के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई. जिसपर पहल करते हुए सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलकात किया.
ये भी पढ़ें- छपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका
गिरफ्तारी का आश्वासन
डीएसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वसन दिए जाने पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. परिजनों का आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर हत्या की गई है. शिक्षिका का कई मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.
शव से 50 फीट पूर्व में शिक्षिका का का चप्पल पाया गया है. जहां से भागने के क्रम में अपराधियों के माध्यम से पीछा कर गोली मारने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. -अंजनी कुमार, डीएसपी