सारण (जलालपुर): दो दिनों पहले इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद से उनके परिजनों से शीर्ष नेताओं की मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रूपेश के पैतृक गांव जलालपुर के सवरी में राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी दिवंगत रूपेश के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के पिता शिवजी सिंह को ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस केस को देख रहे हैं. एसआईटी की कई टीमें गठित की गई है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.
दिल्ली से सीधे पहुंचे सवरी जलालपुर
इसके अलाव सुशील मोदी ने कहा कि रूपेश से मेरा व्यक्तिगत लगाव भी था. उनकी अचानक हुई हत्या से वो सकते में हैं. इस घटना से वो इतने विचलित थे कि दिल्ली से सीधे संवरी पहुंच गए. यहां उन्होंने रूपेश की पत्नी नीतू सिंह और उनकी मां से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
मेरे पापा को दिलवाईए न्याय- आराध्या
इस मौके पर दिवंगत रूपेश की 7 साल की बेटी आराध्या ने फफक-फफक कर रोते हुए कहा कि अंकल मेरे पापा को न्याय दिलवाएं और मुझे कुछ भी नहीं चाहिए. जिस तरह से उन लोगों ने मेरे पापा को मारा है उसे सजा दिलवाइए. आराध्या के इतना कहते ही पूरा वातावरण खामोश हो गया. इस पर सुशील मोदी ने उसे हत्यारों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया.