सारणः गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर मीठापुर ब्रह्मस्थान के समीप रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंद दिया. चालक नशे की हालत में था. वह युवक साइकिल दुकान पर साइकिल ठीक करवा रहा था. जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक महम्मदपुर का सूरज कुमार बताया जाता है. जबकि साइकिल दुकानदार घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर धुनाई कर दी. उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. तीन घंटे तक सड़क भी जाम रही.
कोचिंग से जा रहा था घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी राजेंद्र शाह का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपने घर से गड़खा कोचिंग पढ़ने जा रहा था. साइकिल में खराबी के कारण मिठापुर ब्रह्मस्थान के पास साइकिल बनवाने लगा. तभी गड़खा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रांग साइड में जाते हुए साइकिल बनवा रहे युवक को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मिस्त्री भी हो गया घायल
सड़क पर युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया. जबकि साइकल मिस्त्री राजेन्द्र पंडित बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी होते ही आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई. भाग रहे चालक को पकड़कर लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. घायल महम्मदपुर निवासी मिस्त्री का इलाज सीएचसी में हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आनन-फानन में आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा-मानपुर सड़क मिठापुर में जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी व अन्य वरीय अधिकारियों को बुलाने एवं मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं सीओ मो इस्माइल घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.
जनप्रतिनिधियों ने कराया शांत
मुखिया दिनेश राय, मुखिया पति अक्षय सिंह समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जाम लगने से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. तब वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सड़क अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद मां मन्टू देवी, भाई राजा कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
युवक ने दी थी वनविभाग की परीक्षा
मृतक सूरज कुमार पढ़ने में काफी होनहार था. रविवार को सुबह 10 बजे से छपरा में वन विभाग का परीक्षा देकर घर लौटा था. और गड़खा में कंपीटीशन की कोचिंग करने जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. मृतक के पिता पटना में ट्रक चलाते हैं. फिलहाल वो घर पर नही थे. घटना की सूचना मिलने पर घर को रवाना हो गए.
नशे में धुत था ड्राइवर
बिहार में कहने को तो शराबबंदी है परंतु फिर भी खुलेआम शराब बिक रही है जिसका नतीजा देखने को मिला. एक छात्र शराब की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों का आरोप था कि वाहन चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था. उससे शराब की गंध आ रही थी. हालांकि पुलिस भी इस मामले पर जांच पड़ताल कर रही है. ग्रामीणों ने काफी देर तक चालक को बंधक बनाए रखा. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि यदि ड्राइवर शराब नहीं पीता तो छात्र की जिंदगी बच जाती.