छपरा : बिहार के छपरा में गुरुवार को सारण जिला सीनियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. उदघाटन मैच छपरा सुपर किंग और दहियावा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर दहियावा क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके पहले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष अन्नू सिंह उर्फ इंदु सिंह, अमृतांश कुमार और शैलेंद्र सेंगर ने संयुक्त रूप से किया. सबसे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उसके बाद टॉस हुआ.
19 टीम ले रही प्रतियोगिता में भाग: इस प्रतियोगिता में 19 टीम में भाग ले रही हैं और इसे चार ग्रुप में बांटा गया है. उसके हिसाब से यह खेल प्रतियोगिता लगभग 1 हफ्ते तक चलेगी. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई स्थानीय टीम भी हिस्सा ले रही हैं. क्रिकेट को जिले में बढ़ावा देने के लिए सारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन लगातार टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है.
"हम खेलों में उभरते हुए प्रतिभाओं को मौका देने के लिए बराबर इस तरह का आयोजन कर रहे हैं. ताकि सारण के युवा भी नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना स्थान बना सके."- अन्नु सिंह, अध्यक्ष, सारण जिला क्रिकेट संघ
खेल के विकास के लिए हो रहा प्रयास :गौरतलब है की बिहार सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे वक्त में जब खेल युवा मामलों के मंत्री स्वयं सारण से हैं, तो वे भी बराबर प्रयास कर रहे हैं कि सारण के युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लें और सारण में खेलों में आधारभूत संरचना को लेकर भी वे लगातार प्रयास कर रहे हैं. बिहार सरकार ने बाकायदा यह घोषणा भी कर दी है कि खेलों में मेडल लाओ और नौकरी पाओ. इससे युवाओं में काफी उत्साह भी है. छपरा में कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो रहा है.
ये भी पढ़ें : सारण क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंचे कला एवं संस्कृति मंत्री, कहा- खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब..