सारण (परसा): सिवान एसएच 73 पर दारियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोग हादसे का शिकार हो गए. ट्रक से लगी टक्कर के चलते दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया.
मृतक युवक दरियापुर थाना के यादवपुर गांव के चंद्रदेव मांझी का 17 साल का बेटा राकेश कुमार है. दूसरी मृतक राम बाबू मांझी की 25 साल की विवाहित बेटी सोनी देवी है. घायल युवक का नाम टुन्ना कुमार है.
ट्रक में फंस गया था महिला का शव
किसान योजना का फॉर्म भरने के लिए एक बाइक से तीनों परसा बाजार जा रहे थे तभी परसा से दारियापुर की तरह जा रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घटना स्थल पर राकेश की मौत हो गई. सोनी का कपड़ा ट्रक में फंस गया, जिससे वह करीब 500 मीटर तक घसीटती चली गई. शव फंसा देख ड्राइवर और उसका सहायक ट्रक छोड़कर भाग गए.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद आक्रोशत परिजनों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया. आक्रोशित परिजन घटना स्थल पर बड़े पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
महिला चार साल की बेटी को लेकर परसा बाजार स्थित किसी साइबर कैफे में प्रधानमंत्री कृषि योजना का फॉर्म भरने जा रही थी. हादसे में बच्ची बाल-बाल बच गई. दरियापुर बीडीओ जय राम चौरसिया ने दोनों मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपए का चेक दिया.