ETV Bharat / state

छपरा: मशरक प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को किया गया सील - Corona patient in saran

बीडीओ ने बताया कि व्यक्ति के गांव बहरौली से सटे 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. मरीज को गांव से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लाया गया, जहां वो अकेला ही था. इससे अन्य व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना कम है.

saran
saran
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:25 PM IST

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. यह प्रखंड अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त था. एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी अब सतर्क है. इलाके के तीन किलोमीटर तक के दायरे को सील कर दिया गया है.

raw
raw

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले कोलकता से बस के माध्यम से तीन दर्जन लोगों के साथ मशरक पहुंचा था. व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अब उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही टैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. मशरक प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद मरीज का सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

saran
गांव सील

गांव को किया गया सील
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोलकाता से आने के बाद गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था. दो दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. फिर संक्रमित को मशरक के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. चिकित्सक को दमा बीमारी से पीड़ित होने की बात बताई गई. डॉक्टर ने जरूरी जांच के बाद इलाज भी किया, लेकिन हालत नहीं सुधरने पर उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. यह प्रखंड अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त था. एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी अब सतर्क है. इलाके के तीन किलोमीटर तक के दायरे को सील कर दिया गया है.

raw
raw

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले कोलकता से बस के माध्यम से तीन दर्जन लोगों के साथ मशरक पहुंचा था. व्यक्ति के पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अब उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही टैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. मशरक प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद मरीज का सैंपल जांच के लिये भेजा गया था. जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

saran
गांव सील

गांव को किया गया सील
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोलकाता से आने के बाद गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था. दो दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. फिर संक्रमित को मशरक के निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. चिकित्सक को दमा बीमारी से पीड़ित होने की बात बताई गई. डॉक्टर ने जरूरी जांच के बाद इलाज भी किया, लेकिन हालत नहीं सुधरने पर उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव सहित आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.