सारण: बिहार के सारण में नगर निकाय के चुनाव नतीजे (Saran Municipal Election Results) काफी उलटफेर वाले रहे. जिसको देखकर लग रहा है कि जनता अब निर्णायक भूमिका में आ चुकी है. जाति और ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं और सही प्रत्याशी को अपना वोट देकर उन्हें जीता रही है. छपरा में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. लगभग सभी जगह से युवा वर्ग की बड़ी संख्या में जीत हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई ऐसे प्रत्याशियों की हार हुई है जो कई बार से जीत रहे थे और वो नए उम्मीदवारों के सामने धराशायी हो गए हैं. वॉर्ड नंबर 7 से प्रत्याशी मुनेश्वर कुमार (377 वोट मिले) ने श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम की मां कलावती देवी (279 वोट मिले ) को हरा दिया. जबकि मंत्री की बहू राजनंदिनी देवी भी दिघवारा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद का चुनाव हार गईं.
ये भी पढ़ें- चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'
सारण नगर निकाय चुनाव के नतीजों में भारी उल्टफेर : दिघवारा में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम की मां चुनाव हार गईं हैं. वो पिछले बार भी यहां से उपमुख्य वार्ड पार्षद थी और इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार वार्ड पार्षद के साथ मेयर और डिप्टी मेयर सीधे जनता के द्वारा चुना गया है. इसलिए जो लोग पहली बार डिप्टी मेयर और मेयर बने हैं, उनमें खासा उत्साह है. बाबा हरिहर नाथ की धरती सोनपुर से अजय शाह मुख्य पार्षद बने हैं. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर अंजली कुमारी विजय हुई हैं. जीत कर आए पार्षदों में काफी उत्सुकता हैं और उनका कहना है कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. गौरतलब है कि इस बार नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में हुए संशोधन के चलते पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्ड पार्षद और उपमुख्य वार्ड पार्षद को जनता ने सीधे तौर पर चुना है.
वार्ड पार्षदों ने विकास को बताया पहली प्राथमिकता : इसके पहले सभी वार्ड पार्षद मिलकर मुख्य वार्ड पार्षद का चुनाव करते थे. जिसमें काफी धनबल और बाहुबल का प्रयोग होता था और पार्षदों की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त होती थी. इसको रोकने के लिए अब सीधे तौर पर जनता मेयर और डिप्टी मेयर को चुन रही है. पार्षदों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह से बंद हो चुकी है और जनता अब अपना वार्ड पार्षद और मुख्य वार्ड पार्षद सीधे तौर पर चुन रही है. जीतकर आए प्रमुख उम्मीदवारों में सोनपुर से अजय शाह मुख्य वार्ड पार्षद, अंजली कुमारी उपमुख्य वार्ड पार्षद, परसा से आयशा खातून मुख्य वार्ड पार्षद, नेहा कुमारी उपमुख्य वार्ड पार्षद हैं.
जीत कर आए प्रत्याशियों ने जनता को दिया धन्यवाद : सारण नगर निकाय चुनाव में जीतकर आए उम्मीदवारों में दिघवारा से नीतू देवी मुख्य वार्ड पार्षद, लालमति देवी उपमुख्य वार्ड पार्षद, एकमा से श्वेता देवी, मुख्य वार्ड पार्षद, राजकुमार मांझी, उप मुख्य वार्ड पार्षद, मढ़ोरा से रूबी देवी मुख्य वार्ड पार्षद, धीरज कुमार गुप्ता उपमुख्य वार्ड पार्षद, रिवीलगंज से अमिता यादव मुख्य वार्ड पार्षद, अर्चना देवी उप मुख्य वार्ड पार्षद हैं, सभी पार्षदों का कहना है कि जनता की भलाई और जहां से जीतकर आएं हैं उस इलाके का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
'अब सिर्फ विकास दिखाई देगा. कहीं कचरा नहीं दिखेगा. जनता की भलाई और अपने इलाके की विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी.' - धीरज कुमार गुप्ता, उपमुख्य वार्ड पार्षद, मढ़ौरा
'सबसे पहले रिविलगंज की जनता का धन्यवाद. विकास के लिए हमारा प्रयास रहेगा. पहले भी विकास का काम किया है. अब और अपने इलाके का विकास करना है.' -अमिता यादव, मुख्य वार्ड पार्षद, रिविलगंज
बिहार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना : गौरतलब है कि बिहार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना (Counting of Municipal Elections in Bihar) जारी है. 156 शहरों में 21787 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, कई जगह नतीजे घोषित हो चुके है, कई जगह नतीजे आने वाले हैं. इस बीच कई सीटों पर दिग्गजों के रिश्तेदारों को भी हार का सामना करना पड़ा है. मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी पार्षद पद का चुनाव हारीं (BJP MP Ajay Nishad Wife lost Nikay Election) हैं. वो 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गईं. वहीं, छपरा में मंत्री सुरेंद्र राम की मां को भी शिकस्त (Minister Surendra Ram Mother lost Nikay Election) मिली है. जनता ने इस बार अपने विवेक से मतदान किया है. राजनीतिक पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों के बजाए उन्होंने युवाओं पर भरोसा जताया है.
बिहार नगर निकाय चुनाव में हुए कई उलटफेर : (Counting of Municipal Elections in Bihar) बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव हुआ. 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी (Bihar Municipal Election Result UPdates). पटना जिले में 12 नगर निकायों के परिणाम सामने आएंगे. यहां 104 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे (Bihar Municipal Election Result) आ रहे हैं. नगर निकाय चुनाव में अब तक कई उलटफेर सामने आए हैं. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था जिसमें 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे.
कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः 18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.