छपराः बिहार के छपरा में शराबबंदी के बावजूद शराब मिलने (Liquor loded pickup seized in Chapra) का सिलसिला जारी है. जिले में शराब के कारण इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लगातार हो रही शराब से मौतों के बाद पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग ,एंटी लिकर स्क्वायड की टीम लगातार सक्रिय है. फिर भी शराब की आवक जिला सहित पूरी राज्य में नहीं थमी है. इसी कड़ी में मांझी थाना क्षेत्र से भागने पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में खदेड़ कर शराब लदी एक पिकवैन को पुलिस बल ने पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः छपरा में जारी है खुलेआम जहरीली शराब की बिक्री, एक और युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिले में शराब की आवक तेजः बिहार के बगल के राज्यों से बड़ी मात्रा में शराब की आवक लगातार जारी है और शराब माफिया बिहार में हर तरफ से तस्करी कर शराब ला रहे हैं. यहां शराबबंदी को लेकर प्रशासनिक टीम पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार बाहर से आ रही शराब और देसी शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है. इसी सिलसिले में मांझी के जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम को झांसा देकर भाग रही शराब लदी पिकअप को रिविलगंज में खदेड़ कर पकड़ा गया.
62 पेटी अंग्रेजी शराब बरामदः पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिया से छपरा जा रही पिकअप का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. तब पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ा और रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के सामने पकड़ लिया. पकड़ी गई पिकअप से 62 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक नवादा गांव निवासी द्वारिका चौधरी का पुत्र हरेन्द्र चौधरी बताया जाता है.
शराब तस्करों में हड़कंपः सेतु पर तैनात उत्पाद पुलिस टीम के एएसआई ने बताया कि पुलिस की लगातार चौकसी के कारण चेकपोस्ट पर यूपी से बिहार आने वाले प्रत्येक वाहनों की स्कैनर से जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग की सक्रियता से शराबियों व शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है. इसके बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. एक और प्रशासन शराब पकड़ते नहीं थक रही है. वहीं दूसरी ओर तस्कर शराब लाते नहीं थक रहे हैं.
"पुलिस की लगातार चौकसी के कारण चेकपोस्ट पर यूपी से बिहार आने वाले प्रत्येक वाहनों की स्कैनर से जांच की जा रही है. इसी दौरान शराब की खेप पकड़ाई है. उत्पाद विभाग की सक्रियता से शराबियों व शराब तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है" -एसआई, उत्पाद विभाग