सारण: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर केदारनाथ पांडे ने जीत हासिल की है. केदारनाथ पांडे को वामदल, कांग्रेस, और राजद ने भी अपना समर्थन दिया था. इसके साथ ही एनडीए समर्थित उम्मीदवार चंद्रमा सिंह दूसरे स्थान पर रहे. सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना रात लगभग 3 बजे समाप्त हुई. जिसमें किसी भी प्रत्याशी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. लेकिन दूसरे वरीयता का मत पाकर वह निर्वाचित घोषित किये गए.
चौथी बार मिली जीत
वहीं, दूसरे वरीयता का मत पाकर केदार पांडे जीत गए जबकि चंद्रमा सिंह हार गए. केदारनाथ को आयुक्त के सचिव विश्वनाथ चौधरी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. प्रत्याशियों के एलिमिनेट कर जाने के बाद मुख्य चुनाव मैदान में चंद्रमा सिंह और केदारनाथ पांडे ही रह गए. केदारनाथ पांडे शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए हुए थे. बताया जा रहा है कि केदार पांडे इसके पहले तीन बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद रह चुके हैं और चौथी बार उनकी जीत हुई है. इस प्रकार केदार का कार्यकाल काफी लंबा रहा है और वह बिहार के शिक्षक नेता के तौर पर जाने जाते हैं.
शिक्षक नेता के तौर पर मिला समर्थन
केदारनाथ पांडे ने शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए लंबा संघर्ष किया है. इसी कारण आज उन्हें चौथी बार शिक्षकों ने चुनकर विधान परिषद में भेजा है. एक शिक्षक नेता के तौर पर शिक्षकों ने एक बार फिर से भरोसा किया है.