ETV Bharat / state

मिस्र में सारण की बेटी ने किया नाम रोशन, किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर

सारण के दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर मठिया के सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह और सुनीता देवी की बेटी ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ज्योति कुमारी
ज्योति कुमारी
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:31 PM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले की बेटी ज्योति कुमारी ने मिस्र में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है. ज्योति ने मुक्केबाजी में अपना जलवा बिखेरा है. ज्योति विवाह के बाद भी लगातार प्रैक्टिस करती रही. अपनी मेहनत के बदौलत उसने मिस्र के इजिप्ट में चल रहे किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें- 'पिता जी गिर रहे थे मैं तो उठा रहा था, जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दे दिया'- ETV भारत से बोले तेज प्रताप

सारण के दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर मठिया के सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह और सुनीता देवी की बेटी ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता बीते 18 अक्टूबर से मिस्र के इजिप्ट में चल रही है. रविवार सुबह ज्योति के जीत की जानकारी परिजनों को मिली. इसके बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिल्वर गर्ल ज्योति कुमारी ने दिघवारा के राम जंगल सिंह कॉलेज से पढ़ाई की है. उसने भारत किक बॉक्सिंग के सचिव अशोक सिंह के निर्देश पर किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस की. सिल्वर मेडल मिलने के बाद प्रतापपुर के लोगों ने भी ज्योति को बधाई दी.

विवाह के बाद भी अपने ससुराल मांझी के दाउदपुर के मदन साठ में उसने किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखी. ज्योति की शादी इसी वर्ष 13 मई 2021 को मांझी के मदन साठ गांव में इंजीनियर विवेक सिंह से हुई थी. शादी के बाद उसने पति के अलावा ससुराल के लोगों ने भरपूर सहयोग किया. शुरुआती दिनों में नई नवेली दुल्हन होने से कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन ससुराल वालों का सहयोग मिला. वह छत पर प्रैक्टिस करती थी.

यह भी पढ़ें- घर न आए लालू तो धरने पर बैठे तेजप्रताप, आंसू भरी आंखों से तेजस्वी के लिये कहा- नहीं बन पाओगे CM

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले की बेटी ज्योति कुमारी ने मिस्र में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है. ज्योति ने मुक्केबाजी में अपना जलवा बिखेरा है. ज्योति विवाह के बाद भी लगातार प्रैक्टिस करती रही. अपनी मेहनत के बदौलत उसने मिस्र के इजिप्ट में चल रहे किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें- 'पिता जी गिर रहे थे मैं तो उठा रहा था, जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दे दिया'- ETV भारत से बोले तेज प्रताप

सारण के दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर मठिया के सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह और सुनीता देवी की बेटी ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता बीते 18 अक्टूबर से मिस्र के इजिप्ट में चल रही है. रविवार सुबह ज्योति के जीत की जानकारी परिजनों को मिली. इसके बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिल्वर गर्ल ज्योति कुमारी ने दिघवारा के राम जंगल सिंह कॉलेज से पढ़ाई की है. उसने भारत किक बॉक्सिंग के सचिव अशोक सिंह के निर्देश पर किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस की. सिल्वर मेडल मिलने के बाद प्रतापपुर के लोगों ने भी ज्योति को बधाई दी.

विवाह के बाद भी अपने ससुराल मांझी के दाउदपुर के मदन साठ में उसने किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखी. ज्योति की शादी इसी वर्ष 13 मई 2021 को मांझी के मदन साठ गांव में इंजीनियर विवेक सिंह से हुई थी. शादी के बाद उसने पति के अलावा ससुराल के लोगों ने भरपूर सहयोग किया. शुरुआती दिनों में नई नवेली दुल्हन होने से कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन ससुराल वालों का सहयोग मिला. वह छत पर प्रैक्टिस करती थी.

यह भी पढ़ें- घर न आए लालू तो धरने पर बैठे तेजप्रताप, आंसू भरी आंखों से तेजस्वी के लिये कहा- नहीं बन पाओगे CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.