सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Saran Hooch Tragedy) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सारण में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की संदिग्ध मौत (16 died due to drinking spurious liquor in Saran) हो गई है. इन लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद छपरा परिसदन में बिहार के गृह सचिव के सेंथिल कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के नेतृत्व में एक हाई लेबल मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि दिक्कत इस बात की है कि ज्यादातर संदिग्ध शवों को परिजनों ने जला दिए हैं. सिर्फ 4 से 5 शवों के ही पोस्टमार्टम किए गए हैं. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - सुन लीजिए छपरा के DM-SP साहब.. 'ईहे दरूआ पी के राजवा मरीये रे गईले'
इस बैठक में सारण प्रक्षेत्र के कमिश्नर पूनम और डीआईजी सारण रविन्द्र कुमार के साथ एसपी सारण संतोष कुमार सहित जिला का सभी आलाधिकारी शामिल थे. छपरा परिसदन में हुई बैठक की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि शराब से हुई संभावित मौत को लेकर यह बैठक थी. जिसमें यह बात सामने आई है कि कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था, लेकिन शवों का दाह संस्कार हो जाने के कारण सिर्फ चार लोगों का पोस्टमॉर्टम हो पाया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
सारण जहरीली शराबकांड में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पिछले दो दिनों से पुलिस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. काफी मात्रा में स्पिरिट और देशी शराब की बरामदगी हुई है. साथ मुख्य अभियुक्त के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, एसपी सारण संतोष कुमार ने बताया कि 14 में से पांच लोगों के शराब पीने से मौत की संभावना की बात सामने आई है. अन्य लोगों की मौत बुढ़ापे और बीमारी से होने की बात परिजनों ने बताया है. एसपी सारण ने कहा कि जागरूकता भी जरूरी है ताकि किसी के पास वैसा शराब हो तो उसे नष्ट कर दें या फेंक दें उसका सेवन ना करें.
बात दें कि बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध मौत का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है. जिले के अमनौर, मकेर के बाद बीते दिनों मढौरा के कर्णपुर में भी जहरीली शराब से 3 व्यक्तियों की मौत होने की खबर है. मौत के आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है. अभी तक सारण में कुल 16 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है. आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें - छपरा शराब कांड: जगदीशपुर गांव में छापेमारी कर बरामद की गई शराब और स्प्रिट, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड