सारण(छपरा): डॉ राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. हृदय स्थली राजेंद्र चौक पर राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने देशरत्न डॉ राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म छपरा जिला, वर्तमान में सिवान जिले के जीरादेई नामक स्थान पर हुआ था. लेकिन उनका अधिकतर जीवन सारण जिले में ही बीता था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय जिला स्कूल में हुई थी. इसी के साथ ही उनकी कई महत्वपूर्ण यादें छपरा जिले से जुड़ी हुईं हैं.
जमींदारी प्रथा को किया खत्म
डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति थे. उन्होंने करीब 12 साल तक देश हित में काम करते रहे. इस दौरान उन्होंने देश के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये और कई ऐसे प्रथा को खत्म किया. वहीं, जमींदारी प्रथा को खत्म करने के बाद उनका कई लोगों ने काफी विरोध भी किया था, लेकिन उन्होंने किसी की न सुनते हुए जमींदारी प्रथा को खत्म कर दिया.