सिवान: पिछले दिनों कोविड-19 के पेशेंट में फिर से एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिससे सरकार सकते में है और कड़ाई करने के मूड में आ गई है. उसको देखते हुए सरकार ने कुछ गाइडलाइन फिर से जारी किया है.
ये भी पढ़ें.. नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय
लापरवाही ना करने की अपील
सिवान में उसका असर देखने को मिला और प्रशासन ने अपने तरफ से एक बार फिर से लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने में लग गई है और उसी दौरान आज जिन लोगों ने मास्क का उपयोग नहीं किया, उन पर हल्की फाइन लगाकर उनको मास्क पहनने के लिए दिया गया और लापरवाही ना करने की अपील भी की गई.
ये भी पढ़ें.. बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
इस दौरान प्रशासन ने आम जनों से अपील कर कहा कि कोविड-19 को देखते हुए अगर सावधानियां बड़ती जाए और लड़ाई को अच्छी तरह से लड़ा जाए और उसे फैलने से रोका जा सकता है.