श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस को इस गणतंत्र दिवस पर 15 वीरता पदक सहित 27 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार पाने वालों में, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमायूं मुजम्मिल भट भी शामिल हैं. उन्हें मरणोपरांत सम्मान दिया जा रहा है. जम्मू और कश्मीर पुलिस को 15 वीरता पदक (जीएम), दो विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और 10 सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) मिले.
उपराज्यपाल ने दी बधाईः प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सम्मानित लोगों को बधाई दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर वीरता पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित होने वाले @JmuKmrPolice कर्मियों और अधिकारियों को बधाई."
Congratulations to @JmuKmrPolice personnel and officers who have been conferred with the Medal for Gallantry, President's Medal for Distinguished Service & Medal for Meritorious Service on the occasion of Republic Day 2025.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 25, 2025
कौन हैं हिमायूंः जम्मू और कश्मीर पुलिस सेवा (JKPS) के 2018 बैच के अधिकारी हिमायूं की शादी 2022 में हुई थी. 34 वर्षीय अधिकारी 13 सितंबर, 2023 को कोकरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन सेना और पुलिस कर्मियों में से एक थे. उस समय, वह शहीद अधिकारियों में सबसे कम उम्र के थे. उनके पिता गुलाम हसन भट, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक हैं.
सम्मानित होने वाले अन्य लोगः जम्मू-कश्मीर से पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य उल्लेखनीय लोगों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख नीतीश कुमार, कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार और श्रीनगर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ये पुरस्कार हमारे पुलिस बल के बलिदान और समर्पण का प्रमाण हैं."
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम):
आनंद जैन, अतिरिक्त महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर
नीतीश कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर
वीरता पदक (जीएम):
अजहर रशीद, पुलिस उपाधीक्षक
माजिद अफजल वानी, हेड कांस्टेबल
सफीर लोन, कांस्टेबल
शाहनवाज अहमद दीदाद, कांस्टेबल
सुरेश कुमार भट, सहायक उप-निरीक्षक
अकीब कयूम याटू, एसजीसीटी
मंजूर अहमद बजार्ड, एसजीसीटी
विजय कुमार, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक
राकेश बलवाल, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इफ्तिखार तालिब, पुलिस अधीक्षक
फरोज अहमद डार, सहायक उप-निरीक्षक
सुदीश सिंह, हेड कांस्टेबल
पवन कुमार, हेड कांस्टेबल
इरशाद अहमद लोहार, एसजीसीटी
हिमायूं मुजम्मिल, पुलिस उपाधीक्षक (मरणोपरांत)
उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक (एमएसएम):
मोहम्मद यासीन किचलू, पुलिस अधीक्षक
मंजूर अहमद भट, निरीक्षक
प्रदीप गुप्ता, निरीक्षक
संजीव सिंह सलाथिया, पुलिस उपाधीक्षक
सोम राज, निरीक्षक
रोहिणी धर, निरीक्षक
राजपाल सिंह, सहायक उप-निरीक्षक
गुलाम हसन बेग, हेड कांस्टेबल
मोहम्मद इकबाल मीर, निरीक्षक
कुलदीप सिंह, नायक
होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा (एमएसएम):
रियाज अहमद मीर, डिविजनल वार्डन, जम्मू एवं कश्मीर
सुधारात्मक सेवाएं (एमएसएम):
विजय कुमार, अनुभाग अधिकारी, जम्मू एवं कश्मीर
नज़ीर अहमद शेख, वार्डर, जम्मू और कश्मीर
राष्ट्रीय स्तर 95 वीरता पुरस्कारः राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष 95 वीरता पदक प्रदान किए गए. जिनमें से 28 जम्मू-कश्मीर के कर्मियों को मिले, जो उन क्षेत्रों में सबसे अधिक है जो वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के बराबर हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक पूरे भारत में 101 कर्मियों को प्रदान किया जाएगा, जिसमें पुलिस सेवाओं से 85 शामिल हैं. जबकि 746 व्यक्तियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्राप्त हुआ. लद्दाख को भी सराहनीय सेवा के लिए दो पदक से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ेंः