सारण: बिहार के सारण जिले में एनडीए ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के डोइला गांव में बीजेपी विधायक व सतारूढ़ दल सचेतक जनक सिंह के आवास पर हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री सह सारण एमएलसी चुनाव प्रभारी रेणु देवी ने महाराजगंज बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, सारण जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष महतो, बीजेपी नेता धीरज सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बिहार एमएलसी चुनाव पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- छपरा पहुंचीं डिप्टी सीएम रेणु देवी, NDA प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
BJP प्रत्याशी की जीत का दावा: इस मौके पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर सदन में भेजने का भरोसा लिया. उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का हाल चाल जाना. सारण में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi in Saran) ने कहा कि आज जन प्रतिनिधियों को जो सम्मान नीतीश कुमार ने दिया है, वह किसी भी सरकार ने नहीं दिया है. मुख्यमंत्री के द्वारा जन उपयोगी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसकी कमान जनप्रतिनिधियों के हाथों में है. आज एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू का अटूट बंधन है. एनडीए के सभी घटक एक हैं.
VIP को लेकर रेणु देवी का बयान: वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तो बात खुद ही सामने आ जाएगी कि वो एनडीए के घटक में हैं या नहीं हैं. वहीं, रेणु देवी सारण जिले में कई जगहों पर संपर्क अभियान चला रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP