छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. टीम ने विनगावा डोरीगंज से मोटर बोट से पीछा करके एक नाव को पकड़ा. नाव में से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Saran News: ओवरलोड ट्रकों से 75 लाख रुपए जुर्माने की वसूली, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
यूपी से लायी जा रही थी शराब: सारण उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सहायक अवर निरीक्षक राज किशोर सिंह के नेतृत्व में मोटर बोट से पीछा करके नाव को पकड़ा गया. नाव पर 36 कार्टन में व्हिस्की रखी थी. लगभग 311 लीटर जब्त की गयी. उत्पाद विभाग के अनुसार यह शराब उत्तर प्रदेश से डोरीगंज छपरा बिहार लायी जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
"नदी के शराब की तस्करी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान नवीगंज बिनटोली रिविलगंज के अमरनाथ कुमार, नवीगंज बिनटोली रिविलगंज के गोविंद कुमार और छपिया डोरीगंज के राजू कुमार के रूप में की गयी. इनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. नाव में मिली शराब की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गयी है"- रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, सारण
नदी के रास्ते शराब की तस्करीः गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है. इसलिए शराब माफिया उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से लगातार तस्करी कर बिहार में शराब ला रहे है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग काफी चौकस है. हैंड स्केनर मशीन से चेक पोस्टों पर लगातार चेकिंग चल रही है. इससे बचने के लिए शराब माफिया अब नाव से नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने लगे हैं. जिसके बाद उत्पाद विभाग ने नदी के रास्ते पर भी पहरेदारी लगा दी है. इसी क्रम में सारण जिले के उत्पाद विभाग की टीम को यह कामयाबी मिली.