ETV Bharat / state

Saran Crime: लूटपाट का विरोध करने पर चाकू घोंपकर हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सारण में हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों ने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:03 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर लिया है. घटना 27 जून की सुबह लगभग 3 बजे की है. जहां छपरा के कचहरी स्टेशन के आसपास साढ़ा ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधियों ने गुनाह कबूल लिया है.

ये भी पढ़ें : सारण: हत्या के आरोपी ने हाजत में की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में PMCH रेफर

अपराधियों ने जुर्म कबूला: एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. कृष्णा राय पुत्र सुनील यादव (26) गांव धूप नगर धोबवल थाना खैरा का रहने वाला था. पहले यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता था. क्योंकि घटना के बाद दो लड़कियां भी जीआरपी थाने पहुंची थी. जीआरपी ने दोनों युवतियों को पूछताछ की गई थी. इस मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

चाकू से घायल युवक पहुंचा था जीआरपी : गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि सुबह यह व्यक्ति को लूटपाट के इरादे से लोग में उसे रोका. जब मृतक कृष्णा राय ने इसका विरोध किया तो तीनों अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. वह भागते हुए छपरा कचहरी जीआरपी पोस्ट पहुंचा. जहां पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष, मोना मोहन नगर राजन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, कुलदीप नगर और प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष साढा ढाला झटही पोखरा के निवासी है. तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

छपरा (सारण): बिहार के सारण में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर लिया है. घटना 27 जून की सुबह लगभग 3 बजे की है. जहां छपरा के कचहरी स्टेशन के आसपास साढ़ा ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधियों ने गुनाह कबूल लिया है.

ये भी पढ़ें : सारण: हत्या के आरोपी ने हाजत में की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में PMCH रेफर

अपराधियों ने जुर्म कबूला: एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. कृष्णा राय पुत्र सुनील यादव (26) गांव धूप नगर धोबवल थाना खैरा का रहने वाला था. पहले यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता था. क्योंकि घटना के बाद दो लड़कियां भी जीआरपी थाने पहुंची थी. जीआरपी ने दोनों युवतियों को पूछताछ की गई थी. इस मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

चाकू से घायल युवक पहुंचा था जीआरपी : गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि सुबह यह व्यक्ति को लूटपाट के इरादे से लोग में उसे रोका. जब मृतक कृष्णा राय ने इसका विरोध किया तो तीनों अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. वह भागते हुए छपरा कचहरी जीआरपी पोस्ट पहुंचा. जहां पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में रेल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष, मोना मोहन नगर राजन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष, कुलदीप नगर और प्रकाश कुमार उम्र 19 वर्ष साढा ढाला झटही पोखरा के निवासी है. तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.