ETV Bharat / state

सोनपुर रेल डिवीजन ने चलाया टिकट जांच अभियान, 6 लाख से अधिक का जूर्माना वसूला गया - सोनपुर में यात्रियों से वसूला गया फाइन

Ticket Checking Campaign In Sonepur: सोनपुर रेल डिवीजन ने सोमवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान रेल डिवीजन के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 6 लाख से अधिक रुपये जूर्माना के रूप में वसूले गए. वहीं, रेल डिवीजन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 8:37 PM IST

सारण: बिहार के ट्रेनों में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम बनाकर अलग-अलग स्टेशन एवं ट्रेनों में तैनात किया गया था. जहां विभिन्न रुटों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों से 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

उच्चस्तरीय बैठक में दिया जाता निर्देश: मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर रेल मंडल द्वारा सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 6 लाख 36 हजार बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को जुर्माना किया गया. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश जारी किया जाता है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए. ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया: इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंड पर विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों मे विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया. जहां बिना टिकट कुल 3887 मामलों से जुर्माने के रूप में 26.78 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया.

लगातार जारी रहेगा जांच अभियान: बता दें कि सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा पहले भी टिकट जांच अभियान चलाया जाते रहा है. वहीं रेल प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इस रेल डिवीजन के अन्य रेलखंडों पर इसी प्रकार से टिकट जांच अभियान जारी रहेगा और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई है. साथ ही काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है.

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर रेल डिवीजन ने चलाया सघन टिकट जांच अभियान, 50 लाख से अधिक का जूर्माना वसूला गया

सारण: बिहार के ट्रेनों में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम बनाकर अलग-अलग स्टेशन एवं ट्रेनों में तैनात किया गया था. जहां विभिन्न रुटों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों से 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

उच्चस्तरीय बैठक में दिया जाता निर्देश: मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर रेल मंडल द्वारा सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 6 लाख 36 हजार बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को जुर्माना किया गया. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा समय-समय पर उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश जारी किया जाता है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जाए. ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.

गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया: इसी क्रम में सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंड पर विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों मे विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया. जहां बिना टिकट कुल 3887 मामलों से जुर्माने के रूप में 26.78 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया.

लगातार जारी रहेगा जांच अभियान: बता दें कि सोनपुर रेल डिवीजन द्वारा पहले भी टिकट जांच अभियान चलाया जाते रहा है. वहीं रेल प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इस रेल डिवीजन के अन्य रेलखंडों पर इसी प्रकार से टिकट जांच अभियान जारी रहेगा और बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई है. साथ ही काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है.

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर रेल डिवीजन ने चलाया सघन टिकट जांच अभियान, 50 लाख से अधिक का जूर्माना वसूला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.