ETV Bharat / state

छपरा : रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मांझी में तोड़े गए 30 पक्के घर - सारण रेलवे न्यूज

सारण जिले के मांझी चट्टी इलाके में शुक्रवार की सुबह से ही रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. इस दौरान अभी तक अतिक्रमण कर बनाए गए 30 पक्के घर तोड़े जा चुके (30 concrete houses demolished) हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

अतिक्रमण हटाने में जुटा रेल प्रशासन
अतिक्रमण हटाने में जुटा रेल प्रशासन
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:02 PM IST

छपरा (सारण): जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी चट्टी इलाके में शुक्रवार की सुबह से ही काफी गहमागहमी है. यहां पर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से वर्षों से काबिज दर्जनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू (anti encroachment drive of Railways) की गई है. अतिक्रमण हटाने में लगभग आधा दर्जन बुलडोजर लगाए गए हैं. अतिक्रमणकारियों के तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सके, इसके लिए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन (Railway and District Administration) ने पूरी तैयारी कर रखी है.

ये भी पढ़ें - सारण में भैंस चुराने के आरोप में युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बड़ी संख्या में मौजूद रहे अधिकारी : अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस के साथ स्थानीय थाना के अधिकारी और जवान भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि मांझी थाना क्षेत्र में मांझी चक्की के पास रेलवे की बहुत सारी जमीन है, जिस पर वर्षों से लोगों ने कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं लोगों ने जमीन कब्जा करके पक्के भवनों का निर्माण भी करा रखा है. इसको लेकर रेलवे ने कई बार इन लोगों को नोटिस भी दिया था लेकिन अवैध अतिक्रमण वहां से नहीं हटे और लगातार वहीं पर काबिज रहे.

बार-बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हट रहा था अतिक्रमण : इसी के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है और अभी तक लगभग 30 पक्के मकानों को बुलडोजरों से ध्वस्त किया गया है और यह कार्रवाई लगातार चल रही है. हालांकि, कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली और अभी भी बुलडोजरो से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है.

छपरा (सारण): जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी चट्टी इलाके में शुक्रवार की सुबह से ही काफी गहमागहमी है. यहां पर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से वर्षों से काबिज दर्जनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू (anti encroachment drive of Railways) की गई है. अतिक्रमण हटाने में लगभग आधा दर्जन बुलडोजर लगाए गए हैं. अतिक्रमणकारियों के तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सके, इसके लिए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन (Railway and District Administration) ने पूरी तैयारी कर रखी है.

ये भी पढ़ें - सारण में भैंस चुराने के आरोप में युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बड़ी संख्या में मौजूद रहे अधिकारी : अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और बिहार पुलिस के साथ स्थानीय थाना के अधिकारी और जवान भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि मांझी थाना क्षेत्र में मांझी चक्की के पास रेलवे की बहुत सारी जमीन है, जिस पर वर्षों से लोगों ने कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं लोगों ने जमीन कब्जा करके पक्के भवनों का निर्माण भी करा रखा है. इसको लेकर रेलवे ने कई बार इन लोगों को नोटिस भी दिया था लेकिन अवैध अतिक्रमण वहां से नहीं हटे और लगातार वहीं पर काबिज रहे.

बार-बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हट रहा था अतिक्रमण : इसी के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है और अभी तक लगभग 30 पक्के मकानों को बुलडोजरों से ध्वस्त किया गया है और यह कार्रवाई लगातार चल रही है. हालांकि, कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली और अभी भी बुलडोजरो से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.