सारण: केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में बड़ा कदम उठाते हुए देश के कई बड़े बैंकों का आपस में करने का विलय का ऐलान किया है. विभिन्न बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने इस निर्णय को तानाशाही करार देते हुए विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में छपरा में भी पंजाब नेशनल बैंक के सभी बैंककर्मी हाफ आवर के बाद इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार पर बैंकों को बेचने के प्रयास का आरोप लगाया
आक्रोशित बैंक कर्मियों ने सरकार के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने का विरोध किया. विरोध कर रहे कर्मचारियों ने सरकार पर वित्तीय सुधार के नाम पर पब्लिक सेक्टर के बैंकों को बेचने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे सरकार बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने बैंकों के विलय और निजीकरण पर रोक नहीं लगाई तो सरकार को आने वाले दिनों में इसका अंजाम भुगतना होगा.
SBI से हुई थी बैंक विलय की शुरुआत
बैंक विलय की यह शुरुआत सबसे पहले एसबीआई से हुई थी. एसबीआई में उसके असोसिएट बैंकों और महिला बैंक का विलय किया गया था. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया गया था. अब सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक में कुछ दूसरे सरकारी बैंकों का विलय कर के चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है.
सरकार के नीतियों के खिलाफ गोलबंद हो रहे बैंककर्मी
विलय की घोषणा होते ही बैंककर्मी सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर गए है. बैंककर्मीयों का कहना है कि बैंकों का विलय करने से देश में बेरोजगारी बढ़ेगी. बैंक यूनियनों का कहना है कि जब एसबीआई में 5 अन्य सहयोगी बैंकों का विलय किया गया था, तो उससे कोई चमत्कार नहीं हुआ था. विलय के बाद कर्मचारियों की छंटनी हुई थी. स्टेट बैंक का कारोबार घट गया था.
कर्मचारियों को होगा नुकसान
बैंक कर्मचारीयों कहना है कि विलय के बाद कर्मचारियों को मिलने वाले कई सुविधाएं बंद हो जाएगी. बड़े पैमाने पर बैंक कर्मियों का ट्रांसफर किया जाता है जिससे निचले स्तर के कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की. विलय पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि यह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान की ही महत्वाकांक्षी योजना है. विलय के बाद बैंक के ग्राहकों को अच्छी सेवाएं मिलेंगी और अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा.