ETV Bharat / state

RJD के 'दलबदलू' विधायकों की जाएगी सदस्यता? पत्र लिखकर स्पीकर से की कार्रवाई की मांग - RJD REBEL MLA

क्या आरजेडी के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होगी? क्योंकि पार्टी ने इसको लेकर स्पीकर को पत्र लिखा है.

Tejashwi Yadav
आरजेडी के बागी विधायक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 17 hours ago

Updated : 17 hours ago

पटना: पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद महागठबंधन के कई विधायक भी सत्ता पक्ष से जा मिले थे. पाला बदलने वालों में आरजेडी के भी 4 विधायक हैं. अब पार्टी ने उन विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. बुधवार को आरजेडी ने स्पीकर को पत्र लिखकर चारों बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. महागठबंधन के दर्जनों विधायक विधान पार्षद अब्दुल बारीक सिद्दीकी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिले.

स्पीकर से कार्रवाई की मांग: आरजेडी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुलाकात के बाद कहा कि देश में सभी सदन में दल-बदल कानून लागू है. बिहार में हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक सत्ताधारी दल के साथ चले गए हैं लेकिन अभी तक उन पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसी मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.

आरजेडी ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की (ETV Bharat)

नंद किशोर यादव ने क्या कहा?: अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि स्पीकर ने हमें कहा कि इसको लेकर विधायकों को एक बार नोटिस दिया गया है लेकिन अभी तक विधायकों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने आरजेडी नेताओं को भरोसा दिलाया है कि फिर से हम लोग उन्हें नोटिस देंगे. सिद्दीकी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.

RJD REBEL MLA
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव (ETV Bharat)

"हम लोगों ने आज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पाला बदलने वाले चारों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हमने कहा कि अगले सत्र से पहले सभी विधायकों पर कार्रवाई की जाए. अगर कहीं भी न्याय में देरी होती है तो फिर बहुत दिक्कत होती है. इसलिए न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए."- अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रधान महासचिव, आरजेडी

'बागी विधायकों की सदस्यता रद्द हो': वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत उन चार विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो खुलेआम सत्ताधारी दल के साथ सदन में बैठते हैं. पार्टी व्हिप का भी उन लोगों ने उल्लंघन किया है, इसके बावजूद अभी तक उन पर कार्रवाई नहीं हुई है.

RJD rebel MLA
आरजेडी ने बागी विधायकों पर कार्रवाई के लिए स्पीकर को पत्र लिखा (ETV Bharat)

"एक साल होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष को उन पर कार्रवाई करनी होगी. अगर उन विधायकों पर कार्रवाई नहीं होगी तो अगले सत्र में हम लोग फिर से हंगामा करेंगे और सदन की कार्रवाई को बाधित करने का काम करेंगे. इसीलिए जो दल-बदल कानून बना हुआ है, वह सभी दलों के विधायकों पर लागू होता है."- भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

किन विधायकों ने बदला पाला?: आरजेडी के जिन 4 विधायकों ने पाला बदला है, उनमें सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद, मोकामा विधायक नीलम देवी और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी शामिल हैं. इसमें से तीन विधायक नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठे थे, जबकि संगीता कुमारी उसी सत्र के दौरान बाद में बीजेपी के साथ चली गईं.

RJD REBEL MLA
संगीता कुमारी बीजेपी प्रवक्ता बनीं (ETV Bharat)

संगीता कुमारी बनीं बीजेपी प्रवक्ता: 24 दिसंबर को बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संगीता कुमारी को प्रदेश प्रवक्ता बना दिया. वह 2020 के चुनाव में आरजेडी के सिंबल पर पहली बार विधायक बनी हैं. उनको तेजस्वी यादव की करीबी माना जाता था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाला बदल लिया. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के लिए खुलकर प्रचार किया था, जबकि अभी तक उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा नहीं दिया है.

ये भी पढे़ं:

'RJD के बागी विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?' सदन में सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी यादव

'थैली के गुलाम बने विधायक..', RJD सांसद मनोज झा के बयान पर बोली BJP- 'खेला अभी बाकी है'

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

'तेजस्वी की विधायक' को दिलीप जायसवाल ने बना दिया BJP का प्रवक्ता, कौन हैं संगीता कुमारी?

पटना: पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद महागठबंधन के कई विधायक भी सत्ता पक्ष से जा मिले थे. पाला बदलने वालों में आरजेडी के भी 4 विधायक हैं. अब पार्टी ने उन विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. बुधवार को आरजेडी ने स्पीकर को पत्र लिखकर चारों बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. महागठबंधन के दर्जनों विधायक विधान पार्षद अब्दुल बारीक सिद्दीकी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिले.

स्पीकर से कार्रवाई की मांग: आरजेडी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुलाकात के बाद कहा कि देश में सभी सदन में दल-बदल कानून लागू है. बिहार में हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के चार विधायक सत्ताधारी दल के साथ चले गए हैं लेकिन अभी तक उन पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसी मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.

आरजेडी ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की (ETV Bharat)

नंद किशोर यादव ने क्या कहा?: अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि स्पीकर ने हमें कहा कि इसको लेकर विधायकों को एक बार नोटिस दिया गया है लेकिन अभी तक विधायकों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने आरजेडी नेताओं को भरोसा दिलाया है कि फिर से हम लोग उन्हें नोटिस देंगे. सिद्दीकी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.

RJD REBEL MLA
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव (ETV Bharat)

"हम लोगों ने आज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पाला बदलने वाले चारों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हमने कहा कि अगले सत्र से पहले सभी विधायकों पर कार्रवाई की जाए. अगर कहीं भी न्याय में देरी होती है तो फिर बहुत दिक्कत होती है. इसलिए न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए."- अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रधान महासचिव, आरजेडी

'बागी विधायकों की सदस्यता रद्द हो': वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दल-बदल कानून के तहत उन चार विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो खुलेआम सत्ताधारी दल के साथ सदन में बैठते हैं. पार्टी व्हिप का भी उन लोगों ने उल्लंघन किया है, इसके बावजूद अभी तक उन पर कार्रवाई नहीं हुई है.

RJD rebel MLA
आरजेडी ने बागी विधायकों पर कार्रवाई के लिए स्पीकर को पत्र लिखा (ETV Bharat)

"एक साल होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष को उन पर कार्रवाई करनी होगी. अगर उन विधायकों पर कार्रवाई नहीं होगी तो अगले सत्र में हम लोग फिर से हंगामा करेंगे और सदन की कार्रवाई को बाधित करने का काम करेंगे. इसीलिए जो दल-बदल कानून बना हुआ है, वह सभी दलों के विधायकों पर लागू होता है."- भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

किन विधायकों ने बदला पाला?: आरजेडी के जिन 4 विधायकों ने पाला बदला है, उनमें सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद, मोकामा विधायक नीलम देवी और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी शामिल हैं. इसमें से तीन विधायक नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता पक्ष के खेमे में जाकर बैठे थे, जबकि संगीता कुमारी उसी सत्र के दौरान बाद में बीजेपी के साथ चली गईं.

RJD REBEL MLA
संगीता कुमारी बीजेपी प्रवक्ता बनीं (ETV Bharat)

संगीता कुमारी बनीं बीजेपी प्रवक्ता: 24 दिसंबर को बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संगीता कुमारी को प्रदेश प्रवक्ता बना दिया. वह 2020 के चुनाव में आरजेडी के सिंबल पर पहली बार विधायक बनी हैं. उनको तेजस्वी यादव की करीबी माना जाता था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाला बदल लिया. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के लिए खुलकर प्रचार किया था, जबकि अभी तक उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा नहीं दिया है.

ये भी पढे़ं:

'RJD के बागी विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?' सदन में सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी यादव

'थैली के गुलाम बने विधायक..', RJD सांसद मनोज झा के बयान पर बोली BJP- 'खेला अभी बाकी है'

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

'तेजस्वी की विधायक' को दिलीप जायसवाल ने बना दिया BJP का प्रवक्ता, कौन हैं संगीता कुमारी?

Last Updated : 17 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.