समस्तीपुर: जिले के संत कबीर महाविद्यालय परिसर में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मतदान दल अधिकारियों का विधानसभा वार और पार्टी वार प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ. पहली पाली में समस्तीपुर विधानसभा और दूसरी पाली में मोरवा विधानसभा के कार्मियों का प्रशिक्षण मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में हुआ.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने किया. इस अवसर पर कार्मियों को आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान से पहले, मतदान के दौरान और मतदान के बाद का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें कार्मियों से विभिन्न पत्रों को भरवाया गया और उनके बारे में विस्तार से समझाया गया. मुख्य मास्टर प्रशिक्षक ने संपादित और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रकाशित मतदान कर्मियों के लिए हस्त पुस्तिका का वितरण किया. इस परिसर में ही प्रपत्र 12 की ओर से आवेदन किए गए कार्मियों का फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कराया गया. सभी 5 मतदान केंद्रों पर कार्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान केंद्र की सुविधा की व्यवस्था
प्रशिक्षण केंद्र पर कार्मियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, हैंड सेनीटाइजर, मास्क वितरण, मेडिकल सुविधा और डमी मतदान केंद्र की सुविधा की व्यवस्था की गई. इस मौके पर आवर योजना अधिकारी रामप्रवेश सिंह, मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, राकेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार शर्मा, मनीष चंद्र प्रसाद, अनुपम कुमार सिन्हा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, रामनरेश राय, फिरोज आलम ने सहयोग किया.