समस्तीपुर: दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक में बदलाव ( traffic rules Change due to durga puja) किया गया है. इसलिए यदि आप पूजा में गाड़ी से मेला घूमने की तैयारी में हैं तो शहर के बदले ट्रैफिक व्यवस्था को समझ ले. गौरतलब है की बदले ट्रैफिक व्यवस्था के अनुरूप शहर के बाहर चयनित जगहों पर भारी गाड़ियों के लिए ड्राप गेट बनाया गया है. वहीं वैसे चयनित जगहो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही. जहां ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है.
ये भी पढ़ें- ढाकी के थाप पर हुई माता की आरती, धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा
रावण दहन कार्यक्रम को लेकर यातायात में बदलाव: दरअसल, मुख्य सड़कों के आसपास बने पूजा (durga puja in Samastipur) पंडाल और कोरोनावायरस खत्म होने के दो वर्षों के बाद जिले के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के कारण कई सड़को में वन वे व्यवस्था तो कई रूट में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था सोमवार शाम से गुरुवार तक प्रभावी होगा.
इन रूट पर होगा ट्रैफिक: बदले ट्रैफिक व्यवस्था पर गौर करे तो स्टेशन रोड से रामबाबू चौक, रामबाबू चौक से टुनटुनिया गुमटी, बहादुरपुर चौक से मालगोदाम चौक, टुनटुनिया गुमटी से पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड से बहादुरपुर बंगाली टोला रूट पर वन वे ट्रैफिक होगा. वहीं दरभंगा, रोसड़ा, मुसरीघरारी, पूसा व ताजपुर से आने वाली सभी मुख्य सड़कों को मंगलवार और बुधवार को बंद किया गया है. सभी रूट पर वैकल्पिक बाईपास से भारी गाड़ियों की आवाजाही होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में भी गूंजने लगा बंगाल के ढाक का ताल, अलग-अलग तरीकों से हो रही मां दुर्गा की पूजा