समस्तीपुर: जिले में चमकी बुखार का कहर जारी है. शनिवार को भी यहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. वहीं रविवार को भी तीन बच्चों में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. चमकी बुखार से समस्तीपुर में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है.
सदर अस्पताल में चमकी से बचाव के लिए एईएस स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे यहां लगातार भर्ती हो रहे हैं. जानलेवा बुखार से अपने लाल को बचाने के लिए मां गोद में लेकर बैठी दिख रही हैं. आंखो में डर भय और खौफ साया है. कई माओं ने ईटीवी भारत से अपनी दर्द बयां की. हालांकि इलाज से संतुष्ट दिखी. लेकिन चिंता चेहरे पर साफ दिख रही थी.
पड़ोसी जिले के बच्चे भी हैं भर्ती
इस गंभीर बीमारी की जद में आए समस्तीपुर के अलावा पड़ोसी जिले के बच्चे भी भर्ती हैं. सदर अस्पताल के एईएस स्पेशल वार्ड में भर्ती होने वाले नौनिहालों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाकों के बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिले के कई बच्चे को डीएमसीएच रेफर किया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल के इस एईएस स्पेशल वार्ड का जायजा लिया. कई मां बच्चों को गोद में भींचे दिखी. हालांकि डॉक्टर इस गंभीर बिमारी से बच्चों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं.