ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चमकी बुखार से पीड़ित तीन और बच्चे सदर अस्पताल में भर्ती, अब तक 8 की मौत - एईएस

सदर अस्पताल में चमकी से बचाव के लिए एईएस स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे यहां लगातार भर्ती हो रहे हैं.

एईएस पीड़ित बच्चा
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:21 AM IST

समस्तीपुर: जिले में चमकी बुखार का कहर जारी है. शनिवार को भी यहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. वहीं रविवार को भी तीन बच्चों में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. चमकी बुखार से समस्तीपुर में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है.

samasttipur
एईएस पीड़ित बच्चा

सदर अस्पताल में चमकी से बचाव के लिए एईएस स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे यहां लगातार भर्ती हो रहे हैं. जानलेवा बुखार से अपने लाल को बचाने के लिए मां गोद में लेकर बैठी दिख रही हैं. आंखो में डर भय और खौफ साया है. कई माओं ने ईटीवी भारत से अपनी दर्द बयां की. हालांकि इलाज से संतुष्ट दिखी. लेकिन चिंता चेहरे पर साफ दिख रही थी.

समस्तीपुर सदर अस्पताल

पड़ोसी जिले के बच्चे भी हैं भर्ती
इस गंभीर बीमारी की जद में आए समस्तीपुर के अलावा पड़ोसी जिले के बच्चे भी भर्ती हैं. सदर अस्पताल के एईएस स्पेशल वार्ड में भर्ती होने वाले नौनिहालों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाकों के बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिले के कई बच्चे को डीएमसीएच रेफर किया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल के इस एईएस स्पेशल वार्ड का जायजा लिया. कई मां बच्चों को गोद में भींचे दिखी. हालांकि डॉक्टर इस गंभीर बिमारी से बच्चों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं.

समस्तीपुर: जिले में चमकी बुखार का कहर जारी है. शनिवार को भी यहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया. वहीं रविवार को भी तीन बच्चों में इस बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. चमकी बुखार से समस्तीपुर में अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है.

samasttipur
एईएस पीड़ित बच्चा

सदर अस्पताल में चमकी से बचाव के लिए एईएस स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चे यहां लगातार भर्ती हो रहे हैं. जानलेवा बुखार से अपने लाल को बचाने के लिए मां गोद में लेकर बैठी दिख रही हैं. आंखो में डर भय और खौफ साया है. कई माओं ने ईटीवी भारत से अपनी दर्द बयां की. हालांकि इलाज से संतुष्ट दिखी. लेकिन चिंता चेहरे पर साफ दिख रही थी.

समस्तीपुर सदर अस्पताल

पड़ोसी जिले के बच्चे भी हैं भर्ती
इस गंभीर बीमारी की जद में आए समस्तीपुर के अलावा पड़ोसी जिले के बच्चे भी भर्ती हैं. सदर अस्पताल के एईएस स्पेशल वार्ड में भर्ती होने वाले नौनिहालों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाकों के बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिले के कई बच्चे को डीएमसीएच रेफर किया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने सदर अस्पताल के इस एईएस स्पेशल वार्ड का जायजा लिया. कई मां बच्चों को गोद में भींचे दिखी. हालांकि डॉक्टर इस गंभीर बिमारी से बच्चों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटे हैं.

Intro:समस्तीपुर सदर अस्पताल के ऐईएस स्पेशल वार्ड के लगभग सभी बेड पर तरफ से बच्चे सिहरन पैदा कर रहे। लगातार इस बीमारी से पीड़ित बच्चे यहां एडमिट हो रहे। इस जानलेवा बुखार के आगोश में बेशुद्ध अपने लाल को गोद में लेकर बैठी माँ के आंखों में डर व खौफ का साया है। ईटीवी भारत ने जब उनका दर्द जानने की कोशिश की तो, उनके आंसू ने बहुत कुछ बयां कर दिया।


Body:गंभीर बीमारी के जद में ह से बच्चों का दर्द उनकी चित्कार, सदर अस्पताल के ऐईएस स्पेशल वार्ड में आने जाने वालों को खौफजदा कर रहा। डर इस बात का, मौत के चंगुल में फंसे इन नौनिहालों का आखिर क्या होगा। आधे दर्जन से ज्यादा बच्चों ने दम तोड़ दिया। जिले के कई बच्चे डीएमसीएच रेफर किए जा चुके हैं। लगातार विभिन्न हिस्सों से इससे प्रीत बच्चों का यहां आना जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक 29 बच्चे यहां आ चुके हैं। कई बदकिस्मत रहे तो कई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे। ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब सदर अस्पताल के इस ऐईएस स्पेशल वार्ड का जायजा लिया तो, अपने बच्चों को गोद में भींचे इन माओ के दर्द से कराता दिखा यह वार्ड।


वाक थ्रू।


Conclusion:गौरतलब है की, आज गुरुवार को भी जिले के रोसड़ा साथ ही पड़ोसी जिला बेगूसराय से एक एक इस जापानी बुखार से पीड़ित बच्चे यहां एडमिट हुए हैं। वहीं कुछ बीमार बच्चे ज्यादा सीरियस है।

अमित कुमार की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.