समस्तीपुर: बिहार के कई जिलों में इन दिनों खाद की समस्या (Fertilizer Problem In Samastipur) बनी हुई है. किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण खेती में दिक्कतें हो रही हैं. राज्य सरकार के लाख दावों के बावजूद खाद को लेकर किसानों के बीच समस्या बनी हुई है. समस्तीपुर जिले को 15 हजार एमटी डीएपी की तत्काल जरूरत है. लेकिन जिले को सिर्फ 5973.65 एमटी डीएपी का आवंटन हुआ है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में 3400 टन खाद की आपूर्ति, किसानों को मिलेगी राहत
जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी यहां का आवंटन मांग से काफी कम रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार 45000 एमटी यूरिया की जगह 11116.41 एमटी यूरिया का आवंटन हुआ है. वहीं 7000 एमटी एनपीके की जगह 4496.70 एमटी का आवंटन हुआ है. इसके अलावा 8000 एमटी एमओपी की जगह 407.95 एमटी का आवंटन हुआ है.
एसएसपी की बात करें तो जिले में 4000 एमटी एसएसपी की जगह महज 517.90 एमटी का ही आंवटन हुआ है. गौरतलब है कि जिले में 2021-22 में करीब 1,23,494 हेक्टेयर में रबी की खेती का लक्ष्य तय किया गया है. वहीं दिसंबर तक अगर जिले में उर्वरक के आवश्यकता पर गौर करे तो यहां 29000 एमटी यूरिया, 13940 एमटी डीएपी, 6100 एमटी एनपीके, 7400 एमटी एमओपी और 3310 मीट्रिक टन एसएसपी की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP