समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश के कारण नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार में उफनाती बागमती नदी के कारण दरभंगा-हायाघाट समीप रेल पुल पर खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड का परिचालन बंद कर दिया गया है. हालांकि इससे लोगों को काफी समस्या हो रही है.
यात्रियों की रेलवे से गुहार
रेल मार्ग के बंद हो जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से काफी दिक्कत हो रही है. सरकार को आमलोगों के लिए बस सेवा शुरू करनी चाहिए. ताकि लोगों का काम चलता रहे. उन्होंने कहा कि दरभंगा जाने के लिए ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. जिससे काफी समय लग रहा है.
हायाघाट एक मात्र सहारा
अन्य यात्रियों का कहना है कि रेलवे को समस्तीपुर से हायाघाट तक रेल सेवा शुरू कर देनी चाहिए. आमलोगों के लिए यही एकमात्र सहारा था. इसके बंद हो जाने से सारा काम ठप पड़ गया है. उन्होंने रेलवे पर रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. अधिकारी भी सिर्फ इलाके का मुआयना कर चले जाते हैं.
बदले गए इन ट्रेनों के मार्ग
बता दें कि रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है. खासकर लम्बी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिसमें सरयू-यमुना एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों का परिचालन सीतामढ़ी से होकर कराया जा रहा है.