समस्तीपुर: : गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बिहार के विभिन्न जगहों से आग लगने की घटनाएं (bihar fire incident) सामने आती हैं. जिले में भी जगह जगह आग का तांडव शुरू हो गया है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दिनों करीब 60 से अधिक घर आग में स्वाहा (Sixty houses burnt in two days in Samastipur) हो गए हैं. वहीं विद्यापति नगर में इससे एक बच्चे की झुलस कर मौत भी हो गयी. रविवार से लेकर सोमवार सुबह तक के आंकड़े हैं.
दर्जनों घर जले, 1 की मौत: विभागीय आंकड़ों के अनुसार विद्यापति नगर के गढसिसई पंचायत में दर्जनों घर आग से जहां स्वाहा हो गए, वहीं एक तीन वर्षीय बच्चे की आग से झुलस कर मौत हो गयी. वहीं जिले के शिवाजीनगर ब्लॉक के दसौत वार्ड 11, सरायरंजन ब्लॉक के भोजपुर, कल्याणपुर ब्लॉक के मिर्जापुर गांव, सिंघिया के महरा पंचायत, दलसिंहसराय के केबटा पंचायत समेत मोहद्दीनगर, विभूतिपुर ब्लॉक के कई पंचायतों में आग ने तांडव मचाया है. इसके अलावे कई ब्लॉक के सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल भी आग में जलकर राख हो गई.
अलर्ट मोड पर प्रशासन: बहरहाल मौसम के गर्म मिजाज व तेज हवा के झोंके से आग भयावह रूप अख्तियार कर रहा है. वैसे आग से प्रभावित परिवारों को जरूरी मदद देने का निर्देश सम्बंधित सभी ब्लॉक के बीडीओ व सीओ को दिया गया है. बता दें कि अगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए 24 घंटे टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो जाती हैं. हालांकि, कभी-कभी संकीर्ण गलियों के मकान व दुकानों में आग लगने पर अग्निशमन दल को पहुंचे में परेशानी जरूर आती है.
पढ़ें- पटना में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार
पढ़ें- भागलपुर: आग लगने की सूचना पर 10 मिनट में पहुंच रही दमकल की गाड़ी, लोगों से अलर्ट रहने की अपील
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP