समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल डिवीजन एक खास मोबाइल एप्प को विकसित करने में जुटा है. सुरक्षा के मद्देनजर इस एप्प पर अपराधियों से जुड़ी सभी जानकारी तुरंत आरपीएफ को मिल जायेगी.
खास एप्प से अपराधियों पर नजर
रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी के अनुसार , इस खास एप्प पर किसी घटना की त्वरित कार्रवाई संभव है. वहीं अपराधियों से जुड़ी जानकारी आरपीएफ के पास आसानी से उपलब्ध होने से किसी भी घटना को वक्त रहते रोका जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
एप्प का काम लगभग पूरा
एप्प पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है. जल्द ही रेल मंडल के सभी आरपीएफ जवानों को इससे सम्बंधित यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा. गौरतलब है कि वर्तमान व्यवस्था में आरपीएफ अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड एक डोजियर के रूप में पोस्ट पर रखती है. वैसे इस एप्प की मदद से अब जवानों को किसी भी जांच व रूटीन गश्ती के दौरान अपराधियों से जुड़ी पूरी जानकारी उनके मोबाइल पर ही मिल जायेगी.