समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय- मंसूरचक सड़क मार्ग स्थित मिश्री चौक पर आक्रोशित लोगों ने पानी निकासी को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से वाहन और यात्री घंटे भर तक फंसे रहें. वही प्रशासन से मांग की है कि जल्द पानी के निकासी को लेकर समुचित व्यवस्था की जाए. अन्यथा आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे.
जलजमाव के लेकर प्रदर्शन
बता दें कि नगर के वार्ड नंबर 13 और 14 के आक्रोशित लोगों ने नाले में जलजमाव को लेकर सड़कों पर उतरे. सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत केकनीय अभियंता विकास कुमार को स्थानीय लोगों ने बधंक बना लिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि वरीय अधिाकारियों बुलाने की मांग की है. इस दौरान देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. साथ ही जाम में फंसे यात्री काफी बेहाल दिखे. वही वाहन चालक को मार्ग बदलकर अपने-अपने गंतव्य को जाने के मजबूर हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा और नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी राजेश रंजन को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया.
अधिकारियों ने दी आश्वासन
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत हमलोगों से टैक्स लेते है. फिर भी सुविधा के नाम पर फिसड्डी साबित हो रही है. जलजमाव की समस्या से निदान के लिए हम लोगों ने कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं किया. वहीं थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. साथ ही बंधक बनाए गए जेई को मुक्त कराया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल पंपिंग सेट से जल की निकासी करवाने के कार्य की शुरुआत कराया. साथ दो दिनों के अंदर समुचित उपाय करने का आश्वासन दिए जाने के बाद लगभग 6 घंटे बाद यातायात सेवा बहाल हो सकी. अब जाकर जाम में फंसे वाहन चालक और यात्रियों ने राहत की सांस ली.