ETV Bharat / state

परिवारवाद पर बोले प्रिंस राज- पूरा पासवान परिवार करता है जनता की सेवा, ये तो अच्छी बात है - समस्तीपुर सुरक्षित सीट

पासवान परिवार पर वंशवाद और परिवारवाद के आरोप लगते रहे हैं. रामचंद्र पासवान की सीट से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे प्रिंस राज का मानना है कि अगर उनका परिवार जनता की सेवा करता तो इसमें हर्ज ही क्या है.

प्रिंस राज
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:21 PM IST

समस्तीपुर: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई और समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद इस सुरक्षित सीट पर चुनाव हो रहा है. दिवंगत सांसद के पुत्र प्रिंस राज इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने पासवान परिवार पर वंशवाद और परिवारवाद को लेकर खुलकर अपना मत रखा. ईटीवी भारत से बातचीत में लोजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनका परिवार बिहार की जनता की सेवा कर रहा है, ऐसे में परिवारवाद का आरोप लगाना सही नहीं है.

samastipur
समर्थकों के साथ एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज

प्रिंस राज के मुताबिक उनके परिवार के सदस्य लगातार जनता के साथ दुख-दर्द में खड़े रहते हैं. उनके पिता आखिरी समय में भी संसद में समस्तीपुर की जनता का सवाल उठा रहे थे. लोजपा उम्मीदवार ने कहा कि पूरा परिवार जनता की सेवा में लगा हुआ है, ऐसा परिवारवाद तो हर घर में होना चाहिए. गौरतलब है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पहले ही कह चुके हैं कि जनता उनके परिवार को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है.

samastipur
चुनाव प्रचार में जुटे प्रिंस राज

प्रचार में जुटे प्रिंस राज
आपको बता दें कि समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. इसकी तैयारी में सभी सियासी दल जुटे हुए हैं. वहीं, एनडीए उम्मीदवार और लोजपा के युवा नेता प्रिंस राज वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं. प्रिंस चुनाव को लेकर अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते लोजपा प्रत्याशी

2015 विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
गौरतलब है कि रामविलास पासवान के भतीजे और दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज पहले सियासी जंग में फेल रहे थे. लंदन में एमबीए की पढ़ाई कर लौटे प्रिंस को 2015 में कल्याणपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से वो किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि पहली जीत की आस लगाए बैठे प्रिंस इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं. इस उपचुनाव में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

समस्तीपुर: लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई और समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद इस सुरक्षित सीट पर चुनाव हो रहा है. दिवंगत सांसद के पुत्र प्रिंस राज इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने पासवान परिवार पर वंशवाद और परिवारवाद को लेकर खुलकर अपना मत रखा. ईटीवी भारत से बातचीत में लोजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनका परिवार बिहार की जनता की सेवा कर रहा है, ऐसे में परिवारवाद का आरोप लगाना सही नहीं है.

samastipur
समर्थकों के साथ एनडीए उम्मीदवार प्रिंस राज

प्रिंस राज के मुताबिक उनके परिवार के सदस्य लगातार जनता के साथ दुख-दर्द में खड़े रहते हैं. उनके पिता आखिरी समय में भी संसद में समस्तीपुर की जनता का सवाल उठा रहे थे. लोजपा उम्मीदवार ने कहा कि पूरा परिवार जनता की सेवा में लगा हुआ है, ऐसा परिवारवाद तो हर घर में होना चाहिए. गौरतलब है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पहले ही कह चुके हैं कि जनता उनके परिवार को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है.

samastipur
चुनाव प्रचार में जुटे प्रिंस राज

प्रचार में जुटे प्रिंस राज
आपको बता दें कि समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. इसकी तैयारी में सभी सियासी दल जुटे हुए हैं. वहीं, एनडीए उम्मीदवार और लोजपा के युवा नेता प्रिंस राज वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं. प्रिंस चुनाव को लेकर अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते लोजपा प्रत्याशी

2015 विधानसभा चुनाव में मिली थी हार
गौरतलब है कि रामविलास पासवान के भतीजे और दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज पहले सियासी जंग में फेल रहे थे. लंदन में एमबीए की पढ़ाई कर लौटे प्रिंस को 2015 में कल्याणपुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से वो किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि पहली जीत की आस लगाए बैठे प्रिंस इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं. इस उपचुनाव में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Intro:समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर अगले 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारी में सभी सियासी दल जुट गए है । एनडीए उम्मीदवार व लोजपा के युवा नेता प्रिंस पासवान भी वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे है।


Body:रामबिलास पासवान के भतीजे व पूर्व सासंद रामचंद्र पासवान के सुपुत्र प्रिंस पासवान , सियासी परिवार में पले बढ़े प्रिंस वैसे तो अपने पहले सियासी जंग में फेल रहे । लंदन में एमबीए की पढ़ाई कर लौटे प्रिंस राज , 2015 में कल्याणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जरूर लड़े , लेकिन असफलता उनके हाथ लगी । एक अलग परिस्थिति में इस बार फिर वे समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार चुने गए है । बहरहाल इस बार के इन जंग को वे गंभीरता से लेते हुए , बहुत ही सधे चाल में आगे बढ़ रहे । आखिर इस उपचुनाब को लेकर क्या है इनकी सोच , विरोधियों की तैयारियों का क्या है तोड़ , कुछ इन्ही सब मुद्दों पर ईटीवी भारत के सवांददाता से उन्होंने खास बातचीत की ।

121 ...


Conclusion:वैसे अगर नतीजे प्रिंस राज के पक्ष में आते है तो , उन्होंने उन वादों को भी गंभीरता से पूरा करना होगा , जो उनके पिता व यंहा के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के असमय निधन से अधूरा छूट गया है ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.